खेलदेश

गावस्कर – स्मिथ को पीछे छोड़ सकते हैं शुभमन, ब्रैडमैन के 95 साल पुराने रिकॉर्ड पर भी नजरें

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला गुरुवार से लंदन के ओवल मैदान में खेला जाएगा। टीम इंडिया फिलहाल सीरीज में 1-2 से पीछे है और इस युवा टीम के पास आखिरी टेस्ट जीतकर सीरीज को बराबर करने का बेहतरीन मौका है। सीरीज की शुरुआत से पहले हर किसी ने शुभमन गिल की अगुआई वाली इस टीम को कम आंका था, लेकिन अब तक इस टीम ने इंग्लैंड की अनुभवी टीम को कड़ी टक्कर दी है।

गिल एंड कंपनी चाहेगी कि पिछले इंग्लैंड दौरे की तरह फिर से दोनों टीमों के बीच सीरीज ड्रॉ कराई जाए। आखिरी टेस्ट में ऋषभ पंत नहीं खेलेंगे और ऐसे में काफी हद तक भारतीय बल्लेबाजी का दारोमदार शुभमन गिल पर ही होगा। गिल ने इस दौरे पर अद्भुत प्रदर्शन किया है और विदेशी जमीन पर उनकी बल्लेबाजी की आलोचना करने वालों को करारा जवाब दिया है। गिल अब तक इस सीरीज में चार मैचों की आठ पारियों में 90.25 की औसत और 65.28 के स्ट्राइक रेट से 722 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने चार शतक लगाए हैं।

गिल ने इस सीरीज में जब-जब 20 से ज्यादा रन बनाए हैं, उन्होंने उसे शतक में बदला है। उन्होंने पहले टेस्ट में की पहली पारी में 147 रन और दूसरी पारी में आठ रन, दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 269 रन और दूसरी पारी में 161 रन, तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 16 रन और दूसरी पारी में छह रन और चौथे टेस्ट की पहली पारी में 12 रन और दूसरी पारी में 103 रन बनाए हैं। गिल अब तक इस सीरीज में 79 चौके और 12 छक्के लगा चुके हैं।

अब पांचवें टेस्ट में उनके पास चार बड़े रिकॉर्ड्स बनाने का मौका है। उनकी नजरें स्टीव स्मिथ के छह साल पुराने रिकॉर्ड, महान सुनील गावस्कर के 46 साल पुराने रिकॉर्ड और महान सर डॉन ब्रैडमैन के 95 साल पुराने रिकॉर्ड पर होंगी। आइए जानते हैं…

1. 21वीं सदी में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन :-
साल 2000 से किसी एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ के नाम है। उन्होंने 2019 में इंग्लैंड दौरे पर एशेज सीरीज में 774 रन बनाए थे। दूसरे नंबर पर भी स्मिथ ही हैं। उन्होंने 2014-15 में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 769 रन बनाए थे। वहीं, तीसरे नंबर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक हैं। उन्होंने 2010-11 में इंग्लैंड के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक सीरीज में 766 रन बनाए थे। वहीं, इंग्लैंड के ही जो रूट चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने 2021-22 में भारत के इंग्लैंड दौरे पर 737 रन बनाए थे। पांचवें नंबर पर शुभमन गिल हैं। गिल को स्मिथ के 774 रन को पीछे छोड़ने के लिए 52 रन की जरूरत है और वह 21वीं सदी में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।

2. भारतीय कप्तान द्वारा एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन :-
किसी एक टेस्ट सीरीज में किसी भारतीय कप्तान द्वारा सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम है। गावस्कर ने 1978-79 में वेस्टइंडीज के भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज में 732 रन बनाए थे। गिल के पास गावस्कर को पीछे छोड़ने का मौका है और इसके लिए उन्हें 11 रन बनाने हैं। गिल के पास महान कप्तान बल्लेबाज के रूप में अपनी पहचान बनाने का मौका है। तीसरे नंबर कोहली हैं। उन्होंने 2016 में इंग्लैंड के भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज में 655 रन बनाए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button