V.I.P. PRESS CLUB ने GST डिप्टी कमिश्नर की मनमानी पर किया कड़ा विरोध

आज तक समाचार
✍️✍️✍️✍️✍️✍️
V.I.P. PRESS CLUB द्वारा जीएसटी डिप्टी कमिश्नर की मनमानी पर कड़ा विरोध
बिहारीगढ़ सहारनपुर
पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, लेकिन जब प्रशासनिक अधिकारी खुद ही इसे दबाने का प्रयास करें, तो यह लोकतंत्र के लिए खतरे की घंटी है। हाल ही में बिहारीगढ़ में हुई घटना ने एक बार फिर प्रशासन की तानाशाही मानसिकता को उजागर कर दिया है।
क्या छिपाना चाहता है जीएसटी विभाग ?
बिहारीगढ़ में एक प्रतिष्ठान पर छापेमारी के दौरान पत्रकार कवरेज के लिए पहुंचे, लेकिन जीएसटी डिप्टी कमिश्नर रामानंद रत्नाकर सिंह ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए पत्रकारों को कवरेज से रोका। सूत्रों के अनुसार, डिप्टी कमिश्नर ने अपने साथ प्राइवेट कर्मचारियों को भी कार्रवाई में शामिल किया, जो संदेहास्पद है। सवाल यह है कि आखिर डिप्टी कमिश्नर अपने निजी कर्मचारियों को कहां से वेतन देते हैं और क्यों उन्हें सरकारी कार्रवाई में शामिल किया जाता है
पत्रकारों के साथ की बदसलूकी, कैमरे छीनने के भी है आरोप :-
जब पत्रकारों ने इस कार्रवाई की कवरेज करनी चाही, तो डिप्टी कमिश्नर ने आदेश दिया कि सभी कैमरे छीन लिए जाएं और पत्रकारों को वहां से भगा दिया जाए। यह आदेश स्पष्ट करता है कि या तो कोई बड़ा भ्रष्टाचार छिपाने की कोशिश थी या फिर किसी अवैध गतिविधि को बचाने का प्रयास किया जा रहा था।
क्या डिप्टी कमिश्नर सुप्रीम कोर्ट से ऊपर हैं ?
सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अनुसार, कोई भी सरकारी अधिकारी मीडिया को किसी भी सार्वजनिक स्थान पर रिपोर्टिंग करने से नहीं रोक सकता। ऐसे में डिप्टी कमिश्नर का यह तानाशाही रवैया पूरी तरह से कानून विरोधी और लोकतंत्र पर हमला है।
पत्रकारों पर इस अत्याचार के खिलाफ V.I.P. PRESS CLUB बड़ा आंदोलन करेगा। जल्द ही मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर डिप्टी कमिश्नर रामानंद रत्नाकर सिंह और उनके साथियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की जाएगी।
V.I.P. PRESS CLUB मांग करता है :-
1. डिप्टी कमिश्नर के विरुद्ध तत्काल निलंबन और जांच की जाए।
2. पत्रकारों से छीने गए कैमरों और फुटेज को तुरंत लौटाया जाए।
3. पत्रकारों को धमकाने और मारपीट करने वालों पर कानूनी कार्यवाही की जाए।
4. सरकारी छापेमारी में प्राइवेट कर्मचारियों को शामिल करने की निष्पक्ष जांच हो।
यदि प्रशासन इस पर जल्द कार्रवाई नहीं करता, तो V.I.P. PRESS CLUB और अन्य पत्रकार संगठनों द्वारा बड़े स्तर पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
V.I.P. PRESS CLUB – लोकतंत्र और पत्रकारों की स्वतंत्रता के लिए प्रतिबद्ध
✍️✍️✍️✍️✍️✍️
DR. GULBAHAR
Chairman National VIP Press Club
CEO – आज तक समाचार
aajtaksamachar77@gmail.com
vippressclub@gmail.com
9719447357
