“जब कोई तस्वीर लेता है तो वह सम्मान की बात है”, रितेश देशमुख ने बच्चों को क्यों सिखाई ये बात ?

इस साल के शुरुआत में सैफ अली खान और करीना कपूर के घर में एक अंजान व्यक्ति घुस गया। उसने सैफ अली खान पर हमला किया और वह जख्मी हो गए। इस मामले के बाद सैफ अली खान-करीना कपूर, आलिया भट्ट-रणबीर कपूर इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस ने पैपराजी से गुजारिश की, कि वह उनके बच्चों की तस्वीरें ना लें। इन लोगों ने अपने बच्चों की निजता के लिए ये फैसला लिया। हालांकि रितेश देशमुख और जेनेलिया देशमुख की इस मामले में अलग ही राय है।
सेलिब्रिटी के लिए खास नियम नहीं है :-
रितेश देशमुख और जेनेलिया देशमुख के दो बच्चे हैं। एक का नाम रियान और दूसरे का नाम राहिल है। ये दोनों बच्चे अक्सर पैपराजी के सामने पोज देते हुए देखे जाते हैं। रितेश देशमुख ने मीडिया से बातचीत में बताया कि इस तरह का कोई खास नियम नहीं है कि सेलिब्रिटी किस तरह अपने बच्चों को मीडिया के सामने लाएं।
मां-बाप बच्चों के बारे में अच्छा जानते हैं :-
हाल ही में “रेड 2” और “हाउसफुल 5” में नजर आ चुके रितेश देशमुख ने कहा “अगर किसी एक ने गलत किया इसका मतलब यह नहीं है कि सारे लोग गलत करेंगे। मुझे लगता है कि मां-बाप जानते हैं कि उनके बच्चों के लिए क्या अच्छा है। अगर कोई यह चाहता कि उसके बच्चे की तस्वीर मीडिया में ना जाए, तो इस बात को मानना चाहिए।”
पैपराजी संस्कृति में आप कैमरों से नहीं बच सकते :-
रितेश देशमुख का मानना है कि कैमरे से बच पाना नामुम्किन है। खास कर जब पैपराजी संस्कृति चल रही है। रितेश ने कहा “मेरे बच्चे खेल खेलते हैं और वह हर दिन बाहर जाते हैं। कई बार हम जाते हैं और उनका खेल देखते हैं। कई बार पैपराजी उनकी तस्वीरें लेते हैं। आप इससे बच नहीं सकते। आपको इसे समझना होगा। आपको इस मुद्दे पर अपने बच्चों से बात करनी होगी।”
बच्चों को समझाएं ये बात :-
रितेश देशमुख ने आगे बताया “मैं अपने बच्चों को बताता हूं कि जब लोग हमारी तस्वीरें लेते हैं तो सम्मान की बात है। जब वह आपसे तस्वीर लेने को कहें तो उनको धन्यवाद कहें और आगे बढ़ें। बच्चों को यह भी समझने की जरूरत है कि जब कोई आपके पास आता है और आपकी तस्वीर लेता है तो इसके पीछे एक खास वजह होती है।”