बेटी रक्षा दल ने स्वर्ण पदक विजेता अंशुल त्यागी को गाज़ियाबाद में किया सम्मानित

आज तक समाचार
30 जून 2025 :- नोएडा सिटी की समाज सेविका रुचि त्यागी के बेटे अंशुल त्यागी को राजस्थान में वेटलिफ्टिंग में स्वर्ण पदक मिलने पर बेटी रक्षा दल ने अपने कार्यालय बुलाकर किया सम्मानित।
बेटी रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नवाबुद्दीन सिद्दीकी ने अंशुल त्यागी को अपनी दुआओं से नवाज़ा और अंशुल त्यागी को इंडिया की तरफ से नेपाल में नेशनल खेलने पर चयनित होने की बधाई दी। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नवाबुद्दीन सिद्दीकी ने सरकार से देश के खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए खिलाड़ियों पर होने वाले खर्च को सरकार द्वारा वहन किए जाने की मांग की और बेटी रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नवाबुद्दीन सिद्दीकी ने स्वर्ण पदक विजेता अंशुल त्यागी को शाॅल और माला पहना कर मुमेंटो एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किया, और उन्होने अंशुल त्यागी से हर संभव मदद का वादा किया।

बेटी रक्षा दल की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शबीना खान, राष्ट्रीय महासचिव अमित बग्गा, शिवानी तिवारी, दिलशाद मंसूरी ने अंशुल त्यागी के कोच रोनी ठाकुर एवं दिशा पंडित का भी सम्मान करते हुए उनको भी सम्मानित किया। बेटी रक्षा दल की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शबीना खान ने अपने भाषण में कहा क्योंकि पिता गुरु समान होते हैं पहले गुरु का ही सम्मान होना चाहिए।

इस मौके पर जिला संयोजक अजय कुमार, नगर अध्यक्ष वसीम खान पूरी टीम के साथ उपस्थित रहे, शानू सिद्दीकी, सदस्य सरोज सिंह, रुचि त्यागी, डॉक्टर हामिद चौधरी, नीतू राय, माया देवी, रेखा शर्मा, सबा खान काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।




