आतंकी हमले के एक महीने बाद पहलगाम पहुंचे फारूक अब्दुल्ला, गोल्फ खेलते आए नजर, CM उमर भी आ रहे

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पहली बार नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला यहां पहुंचे हैं। घातक आतंकी हमले के एक महीने बाद दक्षिण कश्मीर के रिसॉर्ट का दौरा किया। फारूक अब्दुल्ला पहलगाम गोल्फ कोर्स में नजर आए। जहां एक महीने पहले 26 लोगों की आतंकी हमले में जान चली गई थी। वहीं दूसरी तरफ उमर अब्दुल्ला कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करने के लिए पहलगाम रवाना हो गए हैं।
पर्यटन कारोबार को उड़ान देने के लिए सीएम की बैठक :-
प्रदेश में पहलगाम आतंकवादी हमले का असर कम करने की कवायद शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अब खुद मोर्चा संभाला है। मुख्यमंत्री ने आतंकवादी घटना के बाद पहली बार सभी विभागों की बैठक सचिवालय से बाहर बुलाई है और इस बैठक में पर्यटन कारोबार को दोबारा पटरी पर लाने की रणनीति तैयार होगी।
कल गुलमर्ग में सीएम उमर की बैठक :-
मुख्यमंत्री इस क्रम में 28 मई को गुलमर्ग में प्रदेश के तमाम बड़े अधिकारियों के साथ बैठक करने जा रहे हैं। इस बैठक में प्रदेश के पर्यटन कारोबार को दोबारा से पटरी पर लाने पर चर्चा होगी। इससे पहले मुख्यमंत्री दिल्ली में नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (पीएसयू) की बैठक प्रदेश करवाने की सलाह दे चुके हैं। उन्होंने संसदीय सलाहकार समिति और संसदीय स्थायी समिति की बात भी कही है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर के प्रति लोगों के मन में बैठे डर को निकालने की जरूरत है।




