आली जनाब मुकीत अब्बासी साहब और डॉक्टर मोइनुद्दीन इदरीसी साहब : समाज सेवा के प्रतीक, हजारों जरूरतमंदों के लिए है रोशनी की किरण

आज तक समाचार
उत्तर प्रदेश उत्तराखंड
✍️✍️✍️✍️✍️✍️
आली जनाब मुकीत अब्बासी साहब और डॉ. मोइनुद्दीन इदरीसी साहब
गणेशपुर, दिल्ली-देहरादून रोड, जिला सहारनपुर (उत्तर प्रदेश)।
समाज में कुछ लोग ऐसे होते हैं जो बिना किसी स्वार्थ के जरूरतमंदों की मदद करते हैं और समाज में एक नई रोशनी लेकर आते हैं। वरिष्ठ समाजसेवी जनाब मुकीत अब्बासी साहब और डॉ. मोइनुद्दीन इदरीसी साहब दोनो ऐसे ही व्यक्ति हैं, जिन्होंने पिछले कई वर्षों से गरीबों, जरूरतमंदों और बेरोजगार युवाओं के लिए अभूतपूर्व योगदान दिया है।
रोजगार सृजन और समाज सेवा में अग्रणी भूमिका :-
जनाब मुकीत अब्बासी और डॉ. मोइनुद्दीन इदरीसी जी का गणेशपुर स्थित फार्म ना केवल एक व्यावसायिक केंद्र है, बल्कि सैकड़ों लोगों के लिए रोज़गार का माध्यम भी है। उन्होंने अपने संसाधनों का उपयोग समाज के वंचित वर्ग के उत्थान के लिए किया और इससे अनेक युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ा है।
गरीबों और बेसहारों के लिए मसीहा :-
इन दोनों ही समाजसेवियों ने असंख्य गरीब परिवारों की सहायता की है, कई गरीब लड़कियों की शादियों में सहयोग दिया है और कई जरूरतमंदों के घर बनवाने में भी मदद की है। इनका मानना है कि “समाज में सच्चा इंसान वही है, जो दूसरों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहे।”
रमजान और ईद के मौके पर विशेष योगदान :-
रमजान उल मुबारक के पवित्र महीने में उन्होंने गरीबों को भोजन, वस्त्र और आर्थिक सहायता प्रदान की, ताकि कोई भी परिवार त्यौहार की खुशियों से वंचित ना रहे। उन्होंने समस्त देशवासियों को रमजान और आगामी ईद की शुभकामनाएं भी दी है और सभी से भाईचारे और मानवता की सेवा का संकल्प लेने की भी अपील की है।
समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत :-
जनाब मुकीत अब्बासी और डॉ. मोइनुद्दीन इदरीसी जी का यह योगदान एक मिसाल है, जो समाज को जागरूक करने और सक्षम व्यक्तियो परोपकार के प्रति प्रेरित करने का कार्य करता है। ऐसे समाजसेवियों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता प्रकट करना हमारा कर्तव्य है।
उनकी निःस्वार्थ सेवा और समाज के प्रति समर्पण को आज तक समाचार का सलाम!
✍✍✍✍✍✍
DR. GULBAHAR
CEO – आज तक समाचार
aajtaksamachar77@gmail.com
97194 47357
