मेरठ – चाईनीज मांझे से कटी युवक की गर्दन, 12 टांके लगे… बाइक से गिरी पत्नी और बच्चा, खून देखकर सहमे लोग

चाईनीज मांझे से हादसे थम नहीं रहे हैं। सोमवार शाम को श्यामनगर में बाइक सवार फहीम (37) की चाईनीज मांझे की चपेट में आकर गर्दन कट गई है। गहरा जख्म होने पर उसकी गर्दन पर 12 टांके आए हैं। उसकी हालत अभी नाजुक बनी हुई है।
लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र निवासी गोला कुआं दरिया गंज निवासी फ़हीम पुत्र शहजाद बुक बाइंडिंग का काम करता है। सोमवार शाम करीब पांच बजे वह पत्नी और बच्चों को लेकर घर से हापुड़ अड्डा बाजार जा रहा था। जब वह गली नंबर सात श्याम नगर पिल्लोखड़ी रोड पर पहुंचा तो तभी कट कर आई पतंग के चाईनीज मांझे ने उसे चपेट में ले लिया। वह पत्नी और बच्चों समेत बाइक से गिर गया।
पत्नी और बच्चों को भी गिरने से चोट लगी। चाईनीज मांझे से फहीम की गर्दन कट गई, जिससे वह लहूलुहान हो गया। इस दौरान सूचना मिलने पर हेल्पिंग यूथ फाउंडेशन की टीम अध्यक्ष आरिफ इदरीसी, कोषाध्यक्ष वसीम अलवी, आमिर अंसारी ने मौके पर पहुंच कर फहीम को शंभूदास गेट पर स्थित एएस हॉस्पिटल में भर्ती कराया। फहीम की गर्दन पर 12 टांके आए हैं।




