खेल

युवराज के शतक की बदौलत UNS इंडियंस ने जीता UPL 2024 का खिताब, मुख्यमंत्री धामी ने बांटे इनाम

राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, देहरादून में रविवार को उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2024 का फाइनल मैच खेला गया. इस मैच में UNS इंडियन ने अपना झंडा गाड़ दिया. उधम सिंह नगर की ओर से युवराज चौधरी को उनके शानदार 103 रन की पारी और गेंदबाजी में 2 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द फाइनल चुना गया.

नैनीताल एसजी पाइपर्स के लिए यह दो दिनों में दूसरी बड़ी निराशा थी. शनिवार को उनकी महिला टीम उपविजेता रही, और रविवार को उनकी पुरुष टीम भी खिताब नहीं जीत पाई.

उत्तराखंड प्रीमीयर लीग के फाइनल मैच में नैनीताल ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. बल्लेबाजी का न्योता प्राप्त कर फील्ड में आई यूएसएन इंडियंस की ओर से प्रशांत चौहान ने 3/35 का शानदार प्रदर्शन किया, जबकि युवराज चौधरी और अग्रिम तिवारी ने दो-दो विकेट लिए. यूएसएन इंडियंस की शुरुआत खराब रही. तीसरी ही गेंद पर उनके सलामी बल्लेबाज आरव महाजन बिना खाता खोले आउट हो गए. इसके बाद कप्तान कुनाल चंदेला भी सिर्फ 5 रन बनाकर अगले ही ओवर में पवेलियन लौट गए.

शुरुआती झटकों के बाद, यूएसएन इंडियंस के स्टार बल्लेबाज युवराज चौधरी ने अपनी लय पकड़ते हुए पावरप्ले का पूरा फायदा उठाया. उन्होंने मयंक मिश्रा के ओवर में दो चौके और दो छक्के लगाकर खेल की दिशा बदली. हालांकि, युवराज को स्थिर साझेदार नहीं मिल पाया, क्योंकि दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे. शशांक पंत ने 13वें ओवर तक टिककर 20 रन (22 गेंदों में) बनाए, लेकिन वे भी आउट हो गए, जिससे यूएसएन इंडियंस का स्कोर 101/5 हो गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button