उत्तराखंड

उत्तरकाशी में यहां लगातार डोल रही है धरती, भूकंप के चलते डीएम ने जारी किए निर्देश

जिले में दो दिनों से भूकंप के हल्के झटकों की पुनरावृत्ति होने के दृष्टिगत जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने आम लोगों को सतर्क रहने तथा भूकंप से सुरक्षा हेतु जरूरी सावधानियां बरतने की अपील करने के साथ ही आपदा प्रबंधन से जुड़े विभागों व संगठनों को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने कहा है कि भूकंप के झटकों की पुनरावृत्ति होने से आम लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं और न ही अफवाहों या भ्रामक सूचनाओं पर ध्यान दें, लेकिन सभी लोगों को सावधान रहकर भूकंप से सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक एहतियातों का पालन करने के साथ ही किसी भी संभावित स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी रखनी चाहिए।

उत्तरकाशी एवं आस-पास के क्षेत्र में गत दिनांक 24.01.2025 को प्रातः 7.41 एवं पुनः 8.19 बजे भूकंप के दो झटके महसूस किए गए थे। रिएक्टर पैमाने पर इन भूकंपीय हलचलों की तीव्रता क्रमशः 2.7 एवं 3.5 दर्ज की गई थी। इसके बाद दिनांक 25.01.2025 को प्रातः 5.47 बजे के बाद पुनः सांय 4.58 बजे तथा 5.08 बजे भूकम्प के हल्के झटके महसूस किये गये है।

आज प्रातः आये भूकंप की तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर 2.5 आंकी गई थी, जबकि सायं के समय महसूस किए गए दोनो झटके रिएक्टर स्केल पर दर्ज नहीं हुए हैं।

जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने लगातार आ रहे भूकम्प के झटकों के दृष्टिगत जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र सहित आपदा प्रबंधन से जुड़ी सभी इकाईयों को निरंतर सतर्क रहकर निगरानी व समन्वय बनाए रखने के साथ ही सभी सम्बन्धित खोज-बचाव टीमों, आईआरएस प्रणाली में नामित नोडल अधिकारियों और सभी सम्बन्धित विभागों को पूरी तैयारी के साथ ही एलर्ट पर रहने के निर्देश दिये हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button