फर्जी क्रिप्टो कॉइन में निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, आगरा पुलिस ने दबोचा मास्टरमाइंड

आगरा साइबर थाना पुलिस ने मल्टी लेवल मार्केटिंग स्कीम के तहत लोगों की चेन बनाकर क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने पर कई सौ गुना लाभ मिलने का लालच देकर ठगी करने वाले गिरोह के सदस्य अलीगढ़ के अमृतपुर थाना क्षेत्र के अजय उर्फ टीपू को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने छह साथियों के साथ मिलकर यूएस के एक क्रिप्टो कॉइन के नाम से नकली कॉइन बनाया और डोमेन पर आईडी बनाकर आठ हजार लेकर लोगों का खाता बनाया।
इसके बाद 25 पैसे के कॉइन का तीन साल में दस डालर तक दाम पहुंचने का लालच देकर निवेश कराया। आगरा के ही करीब 1500 लोगों को शिकार बनाकर करोड़ों ठग लिए। यह लोगों को अपनी महंगी राजसी लाइफस्टाइल दिखा जाल में फंसाते थे। इस चक्कर में आगरा के करबना गांव की महिला ने आत्महत्या तक कर ली थी। 2024 में दर्ज मुकदमा में प्राथमिकी दर्ज हुई थी। एडीसीपी सिटी आदित्य कुमार ने बताया कि फरार नरेंद्र सिसौदिया, शुभम सिसौदिया, गोपाल, विनय, विनोद और सचिन गोस्वामी की तलाश की जा रही है।
यह था ठगी का तरीका :-
एडीसीपी सिटी ने बताया कि जिसमें कि यह अलग-अलग जिलों में अलग-अलग राज्यों में जाकर लोगों को क्रिप्टो करंसी में इन्वेस्टमेंट के नाम पर फंसाते थे। कुछ लोगों को मुनाफा देते थे ,वो अपनी लाइफस्टाइल दिखाकर अन्य लोगों को मोटिवेट करते थे कि वह अपने साथ और लोगों भी जोड़ें । मुनाफा देकर बाकी लोगों का विश्वास जीता जाता था। पूछताछ में आरोपी अजय ने बताया है कि पिछले 5 वर्षों में अलग-अलग राज्यों के अलग-अलग शहरों में लोगों के साथ धोखाधड़ी कर चुके हैं और इसमें हजारों लोगों को इन्वेस्टमेंट के नाम से फंसाया था। अपराधी कोरोना के बाद से ही इस फील्ड में थे।




