उत्तर प्रदेश

चिकित्सा विभाग द्वारा कांवड यात्रा में किये जा रहे सराहनीय कार्य, जनपद सहारनपुर में स्वास्थ्य सेवा की पेश जा रही है मिसाल

  • सेवा के भाव से मिलने वाले अमृत फल से सभी चिकित्सक होना चाहते है लाभान्वित
  • प्रशासन पुलिस द्वारा मानवता की जनपद में की अदभुत मिशाल पेश
  • स्वास्थ्य सेवा देने के लिए कांवड मार्ग पर 22 चिकित्सा शिविरों सहित 172 कर्मियों की लगाई गयी ड्यूटी
  • 24 घण्टे प्रदान की जा रही हैं सेवाएं तथा कांवड मार्ग पर 19 एम्बुलेंस भी कर रही कार्य
  • समस्त शिविरों में लाखों की संख्या में प्रतिदिन कांवडियों का किया जा रहा है प्राथमिक उपचार
  • सीएचसी एवं पीएचसी में किए गये है बैड आरक्षित
  • रेलवे स्टेशन रामपुर मनिहारन एवं स्टेशन देवबन्द पर भी लगाए गये है चिकित्सा शिविर
  • स्वास्थ्य सेवा में पूर्ण सहयोग के लिए आईएमए द्वारा भी किए गये है बैड आरक्षित

सहारनपुर 18 जुलाई 2025 (सू0वि0)

जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 प्रवीण कुमार के कुशल नेतृत्व में 11 से 23 जुलाई तक चलने वाली काँवड यात्रा के लिये व्यापक और उत्साह पूर्ण तैयारिया की गयी है ताकि शिव भक्तों की यात्रा सुगम स्वस्थ, सुरक्षित और व्यवस्थित हो।

काँवड यात्रा 2025 में उत्तराखण्ड सीमा ढाल्ला चौरा से हरियाणा सीमा शाहजंहापुर तक कुल 22 अस्थायी स्वास्थ्य शिविर लगाये गये है। जिससे कांवडियों को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो रही है। जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

सफलतापूर्वक स्वास्थ्य सेवा देने के लिये काँवड यात्रा मार्ग पर 22 चिकित्सा शिविरों पर 54 चिकित्सा अधिकारी, 54 फार्मासिस्ट एवं अन्य-64 कर्मचारी कुल 172 कर्मियों की ड्यूटी लगाई गयी है जो 24×7 अपनी सेवायें प्रदान कर रहे है। काँवड यात्रा हेतु 19 एम्बुलेन्स सतत कार्य कर रही है।

एम्बुलेन्स के द्वारा अभी तक बुखार, दुर्घटना से ग्रसित, मिर्गी के दौरे आदि से पीडित दर्जनभर काँवडियों को जिला चिकित्सालय के एमरजेन्सी में भर्ती कर उपचार किया गया है। सभी चिकित्सा शिविरों पर पर्याप्त मात्रा में दवायें उपलब्ध है। आकस्मिक उपचार के लिये व्यवस्था की गयी है व गम्भीर रोगी को तुरन्त कैम्प से सरकारी जिला अस्पताल या राजकीय मेडिकल कालेज एम्बुलेन्स के द्वारा रेफर किया जा रहा है। समस्त शिविरों में लाखों की संख्या में प्रतिदिन कांवडियों का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। शिविरों के अलावा सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर 5-5 बेड का एक वार्ड आरिक्षत किया गया है कांवडियों के उपचार हेतु तथा जिला चिकित्सालय में 20 बेड का एक वार्ड आरक्षित किया गया है।

सभी शिविरों में सर्पदंश एवं कुत्ते के काटने की दवा उपलब्ध है। रेलवे स्टेशन टपरी एवं रेलवे स्टेशन सहारनपुर पर 24×7 स्वास्थ्य टीम एवं एम्बुलेन्स तैनात है तत्काल कांवडियों को प्राथमिक उपचार करते हुये रेफर की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। प्रशासन द्वारा कांवड यात्रा मार्ग पर 20 मोटर साईकल/ई- रिक्शा चिकित्सा शिविरों के साथ में लगाई गयी है। जिससे भीड या आकस्मिकता की स्थिति में कांवडियों को तुरन्त उपचार दिया जा सके।

रेलवे स्टेशन रामपुर मनिहारन, रेलवे स्टेशन देवबन्द पर भी एम्बुलेन्स एवं चिकित्सा शिविर लगाये गये है जिससे आने वाले कॉवडियों को स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही है।

प्रशासन द्वारा स्थापित आई0सी0सी0सी0 नगर निगम में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसमे 24×7 स्वास्थ्य कर्मी तैनात किये गये है जिससे टोल फ्री नम्बर 132 2640040 पर कांवडियों की आने वाले सभी कॉल का निराकरण किया जा सके व तुरन्त नजदीकी स्वास्थ्य कैम्प में उपचार प्रदान कराया जा सकें।

कांवड यात्रा मार्ग पर पडने वाले निजी चिकित्सालय, नर्सिंग होम, अस्पतालों के साथ बैठक कर निर्देशित किया गया है कि आकस्मिकता की स्थिमि में आपका पूर्ण सहयोग लिया जायेगा। उनके द्वारा आश्वासन दिया गया है कि पूर्ण सहयोग उनके द्वारा दिया जायेगा तथा आई.एम.ए. के सहयोग से भी वार्ड आरक्षित किये गये है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button