फराह खान ने दिखाई करण जौहर के जन्मदिन के सेलिब्रेशन की झलक, बर्थडे बॉय का इस तरह उड़ाया मजाक

बॉलीवुड के दिग्गज निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने बीते रविवार 25 मई को अपना 53वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर उन्हें इंडस्ट्री के कई सितारों ने जन्मदिन की बधाई दी। अब करण जौहर की बेस्ट फ्रेंड और बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर व निर्देशक फराह खान ने करण जौहर के बर्थडे सेलिब्रेशन का एक वीडियो साझा किया है।
करण को मिले काफी गिफ्ट्स :-
फराह खान ने अपने इंस्टाग्राम पर करण जौहर के बर्थडे सेलिब्रेशन का एक मजेदार वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में करण जौहर के जन्मदिन के उत्सव की झलक दिखाई गई है। वीडियो की शुरुआत करण को मिले गिफ्ट्स और फूलों के शानदार डेकोरेशन को दिखाते हुए होती है। वीडियो में फराह कहती है, “दोस्तों, आज करण जौहर का जन्मदिन है और हे भगवान.. बस फूलों को देखो, हेमीज बॉक्स मुझे उम्मीद है कि वे रिटर्न गिफ्ट होंगे। इन फूलों को देखो।” तभी अचानक करण जौहर सामने आ जाते हैं जिन्हें देखकर फराह कहती हैं “हे भगवान, बर्थडे बॉय।”

फराह ने करण को बताया जेबरा क्रॉसिंग :-
करण जौहर को देखकर फराह करण का मजाक उड़ाती हैं। करण जौहर अपने रूम के दरवाजे पर स्टाइलिश ब्लैक-एंड-व्हाइट धारीदार शर्ट पहने गर्मजोशी से फराह खान का वेलकम करते हैं। तभी फराह करण का मजाक बनाते हुए कहती हैं “ये जेबरा क्रॉसिंग मैं क्रॉस करके जाऊंगी या तुम मुझे अंदर आने दोगे?” अपनी ड्रेस का मजाक बनने के बाद, करण बड़ी ही शालीनता से मुस्कुराते हुए फराह से कहते हैं कि वह उन्हें अपने यहां पाकर बहुत खुश हैं। फराह के जेबरा क्रॉसिंग वाले मजाक पर करण कहते हैं कि अगर तुम जेबरा को पार कर के जाओगी तो यह सम्मान की बात होगी। इसके बाद फराह करण को जेबरा कहकर रूम के अंदर चली जाती हैं।
53 साल के हो गए करण जौहर :-
25 मई को करण जौहर 53 साल के हो गए हैं। करण जौहर ने अपने करियर की शुरूआत साल 1998 में आई फिल्म “कुछ कुछ होता है” से बतौर निर्देशक के रूप में की थी। इससे पहले “दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे” में करण जौहर आदित्य चोपड़ा के असिस्टेंट डायरेक्टर थे। करण जौहर अपने करियर के 27 साल पूरे कर चुके हैं। उनके आगामी प्रोजेक्ट्स में बतौर प्रोड्यूसर कई फिल्में हैं।




