उत्तर प्रदेश बरेली में उत्तराखंड पुलिस की दबिश : 70 गाड़ियों से आए 300 पुलिसकर्मी

बरेली में स्मैक तस्करों का गढ़ कहे जाने वाले फतेहगंज पश्चिमी में ऊधमसिंह नगर की पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की। एसएसपी के साथ 70 गाड़ियों में आए 300 पुलिसकर्मियों ने दबिश दी। जो भी मिला उसे गाड़ियों में ठूंस ले गए। पुलिस ने इस पूरी कार्रवाई का वीडियो भी बनाया।
उत्तराखंड की ऊधमसिंह नगर पुलिस ने सोमवार तड़के बरेली के फतेहगंज पश्चिमी कस्बे में दबिश दी। करीब 48 घरों को खंगाला। जो भी मिला, उसे गाड़ियों में ठूंसकर ले गई। आरोप है कि दबिश के दौरान टीम ने कई घरों के दरवाजे भी तोड़ दिए। सूत्रों के मुताबिक, एक युवक टीम को देखकर छत से कूदकर भागा तो उसका पैर टूट गया। दबिश को लेकर बरेली और उत्तराखंड पुलिस के दावे भी अलग-अलग हैं।
स्मैक तस्करी के बड़े सिंडिकेट को पकड़ने के लिए ऊधमसिंह नगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में करीब 70 गाड़ियों से 300 पुलिसकर्मियों का काफिला फतेहगंज पश्चिमी कस्बे में घुसा। उनके साथ महिला पुलिसकर्मी, दंगा नियंत्रण का सामान व घरों में घुसने के लिए सीढि़यां भी थीं। फोर्स ने मोहल्ला सराय, नई बस्ती, अंसारी मोहल्ला में दबिश दी।
पुलिस टीम ने जुबैर, दानिश, बिट्टी, फैमी, नईम जाफरी, वसीम, फैसल सैय्यद, आलम आदि को हिरासत में ले लिया। टीम ने गांव अगरास, कुरतरा, धंतिया में भी छापा मारा। वहां भी कोई बड़ा तस्कर हाथ नहीं लगा। दो घंटे बाद टीम लौट गई। ऊधमसिंह नगर पुलिस की टीम में एसपी क्राइम निहारिका तोमर, एसपी सिटी डॉ. उत्तम सिंह नेगी, एसपी काशीपुर अभय सिंह भी शामिल रहे।
नहीं दी जानकारी, भड़क सकता था आक्रोश : एसएसपी बरेली :-
एसएसपी बरेली अनुराग आर्य ने बताया कि उत्तराखंड के अधिकारियों ने कोई सूचना नहीं दी थी। मुख्यमंत्री व डीजीपी को जानकारी दी है। सहरी के वक्त की कार्रवाई से जनाक्रोश भड़क जाता तो होली और ईद के त्यौहार कराने में दिक्कत आ सकती थी।
बरेली एसएसपी ने कहा कि ऊधमसिंह नगर की टीम ने कई घरों की तलाशी ली, पर कोई मादक पदार्थ नहीं मिला। जिन 16 लोगों को टीम साथ ले गई, उनमें से केवल एक ही शख्स पर मारपीट की रिपोर्ट दर्ज थी। बाकी पर किसी तरह का अपराध दर्ज नहीं होने की वजह से उन्हें छोड़ दिया गया। सभी 15 लोग अपने घरों पर पहुंच गए हैं।
देवभूमि को नशा मुक्त बनाने का लक्ष्य : मणिकांत :-
ऊधमसिंह नगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि देवभूमि को नशामुक्त करने के लिए कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत ड्रग्स सप्लाई की चिह्नित जगहों पर एक साथ दबिश दी गई। पुलभट्टा थाने में स्मैक तस्करी में वांछित बरेली जिले के फतेहगंज पश्चिमी के गांव अगरास निवासी आसिफ को गिरफ्तार किया गया है।
ऊधमसिंह नगर के एसएसपी ने बताया कि हिरासत में लिए गए 17 अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है। इसमें उत्तर भारत के कई राज्यों में ड्रग्स की तस्करी के साक्ष्य मिले हैं। नशा तस्करों के बारे में भी जानकारी मिली है। इन पर जल्द ही ठोस कार्रवाई की जाएगी।
