
पुरोहितगणो ने प्रधानमंत्री जी का आभार प्रकट किया और कहा कि जो ऑलवेदर रोड का निर्माण, धामो के सुंदरीकरण की योजनाए और यात्री सुविधाओं हेतु सरकार द्वारा किए जा रहे हैं प्रयासों से चारो धामो की भव्यता बढ़ी है।
पुरोहितों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन से हमारे धाम सनातन मान्यताओं के अनुरूप निखर रहे हैं। पौराणिक परंपराओं की पुनर्स्थापना का यह स्वर्णिम युग है। और कहा कि हमारे आराध्य आपको शक्ति दे आपके नेतृत्व में भारत, विकसित भारत के सिंहासन पर विराजित हो।
इस दौरान तीर्थ पुरोहित पंडित भास्कर डिमरी, अशोक सेमवाल, पंडित अजयपुरी, दिवाकर उनियाल, डॉ प्रदीप सेमवाल, सतीश लखेड़ा एवं लक्ष्मी नारायण जुगरान आदि प्रमुख थे |
