गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर गोर्खाली सुधार सभा परिसर में अध्यक्ष श्री पदम सिंह थापाजी ने राष्ट्रीय तिरंंगा किया ध्वजारोहण

76 वें गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण
गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर गोर्खाली सुधार सभा परिसर में गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर अध्यक्ष श्री पदम सिंह थापाजी ने राष्ट्रीय तिरंंगा ध्वजारोहण किया | अध्यक्ष जी ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं |
इस अवसर पर कौसेली सांगितिक ग्रुप के कलाकारों एच० बी० राना, जे० बी० राई, विजय शाही , श्याम प्रकाश राई एवं दीप्ति राना ने देशभक्ति गीतों की सुंदर प्रस्तुतियाँ देकर सभी को देश प्रेम की प्रेरणा भरा संदेश दिया |
इस अवसर पर सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री राजन क्षेत्री, महामंत्री श्री गोपाल क्षेत्री ,सचिव श्री मधुसूदन शर्मा, मीडिया प्रभारी प्रभा शाह, सभा के शाखा अध्यक्ष श्री पदम शाही ,श्री हरि प्रसाद थापा,श्री सुशील भण्डारी, श्री शेरजंग राना , श्री डी० एस भण्डारी, श्री शमशेर थापा , श्री शंकर थापा, श्री एच० बी राना, श्री संजय थापा ,श्री मीन बहादुर अधिकारी सह संपादक श्री उदय ठाकुर ,श्री नरेंद्र गुरूंग , श्री भूपेंद्र अधिकारी , श्री सी० के० राई , श्रीमती कमला थापा, श्रीमती नीरा थापा, श्रीमती अनिता सोनी , सूश्री पूर्णिमा प्रधान ,सूश्री विमला थापा श्रीमती कविता गुरूंग आदि सभी गणतंत्र दिवस आयोजन में उपस्थित थे |
🙏🙏🙏
प्रभा शाह
मीडिया प्रभारी
गोर्खाली सुधार सभा
