
देहरादून के रायपुर स्थित स्पोर्ट्स कॉलेज में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आगामी राष्ट्रीय खेलों की तैयारी का जायजा लिया । इस मौके पर उनके साथ मुख्य सचिव और महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने आयोजन स्थल पर विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा – निर्देश दिए । उन्होंने यह सुनिश्चित करने पर ज़ोर दिया कि खेलो के दौरान खिलाड़ियों को और दर्शकों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो।
पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ :-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जनवरी को राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ करने के लिए देहरादून पहुंचेंगे। यह आयोजन राज्य के लिए गौरव का विषय है, और प्रशासन इस मौके को भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए पूरी तैयारी में जुटा हुआ है ।
खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों में इस आयोजन को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है। मुख्यमंत्री धामी ने भरोसा जताया है कि उत्तराखंड इन खेलों का सफल आयोजन कर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी एक अलग पहचान बनाएगा।
