उत्तराखंड

शराब के ठेकों पर DM देहरादून का फिर सख्त ऐक्शन, बोतलों पर ओवर रेटिंग पर 50 हजार का चालान

शराब के ठेकों पर ओवर रेटिंग के खिलाफ देहरादून डीएम-जिलाधिाकारी सविन बंसल का दूसरे दिन भी सख्त ऐक्शन हुआ है। देहरादून में पटेल नगर अंग्रेजी शराब के ठेके पर ओवर रेटिंग का जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए सख्त ऐक्शन लिया है। शिकायतकर्ता ने सीधे डीएम देहरादून को शिकायत कर बताया कि 170 रुपए का पव्वा 180 में दी गई। जिलाधिकारी ने ग्राहक की शिकायत पर तुरंत ही संज्ञान लिया। जिलाधिकारी सविन बंसल ने जिला आबकारी अधिकारी को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में आबकारी टीम द्वारा संबंधित अनुज्ञपि पर 50000 अर्थदंड की कार्रवाई की गई। विदित हो कि देहरादून में शराब ठेकों पर ओवर रेटिंग की शिकायतों पर बुधवार देर शाम डीएम सविन बंसल खुद गाड़ी चलाकर ओल्ड मसूरी रोड शराब ठेके पर पहुंचे। उन्होंने यहां पर शराब खरीदी, तो उनसे 20 रुपये ज्यादा वसूली कर ली। उन्होंने आबकारी अधिकारी को मौके पर बुलाया। ठेका संचालक का 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। उधर, जिलेभर में डीएम के निर्देश पर प्रशासन के अधिकारियों ने अभियान चलाया तो ओवररेंटिंग पाई गई।

डीएम सविन बंसल ने बताया कि काफी दिनों से उन्हें ओवररेटिंग, रेट चस्पा नहीं करने की शिकायतें मिल रही थी। जिस पर वह ओल्ड मसूरी रोड स्थित शराब ठेके पर पहुंचे। लाइन में लगकर उन्होंने शराब खरीदी तो उन्हें 660 की बोतल, 680 रुपये की दी गई।उधर, एडीएम जय भारत सिंह ने जाखन के ठेके पर छापेमारी, जहां ओवररेटिंग पाई गई। एसडीएम हरिगिरी चूना भट्टा के ठेके पर पहुंचे, यहां भी ओवररेटिंग मिली। मैनेजर ने माफीनामा दिया।

लोग बोले, सेल्समैन कर रहे हैं अभद्रता

डीएम के निर्देश पर एडीएम जय भारत सिंह, एसडीएम हर गिरी, शालिनी नेगी ने छापेमारी की तो ओवर रेटिंग की शिकायत तो मिली ही,लोगों ने मौके पर ही अफसरों से ओवररेंटिंग के साथ अभद्रता की शिकायत की। कई सेल्समैनों के व्यवहार की भी शिकायत की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button