उत्तराखंड के सभी नगर निकायों में कल 23 जनवरी 2025 को मतदान शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हो गए हैं। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई अंतिम सूची के अनुसार प्रदेश में कुल मतदान का प्रतिशत 65.03% रहा है। जनपदवार आए आंकड़ों में रुद्रप्रयाग जिले में सबसे अधिक मतदान प्रतिशत दर्ज किया है जो की 71.15% रहा है तो वहीं देहरादून में सबसे कम मतदान का प्रतिशत दर्ज किया गया है जो की 55% रहा है।
निकाय चुनाव में राज्य के विभिन्न जिलों में मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर अपने जिम्मेदारी निभाई है। प्रदेश भर में वोटिंग को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला है। जिसके चलते वोटिंग प्रतिशत में भी इजाफा हुआ है । नवीनतम मतदाता डाटा के अनुसार जिलेवार पोलिंग के अंतिम आंकड़े जारी किए गए हैं जो की निम्न प्रकार से है :-
अल्मोड़ा :- 63% मतदान
बागेश्वर :- 67.19% मतदान
चमोली :- 66.64% मतदान
चंपावत :- 64% मतदान
देहरादून :- राजधानी में सुबह 10:00 बजे तक 10.05% मतदान के बाद शाम तक 55% मतदान रहा
हरिद्वार:- 65% मतदान
नैनीताल :- 69.78 %
पौड़ी गढ़वाल :- 66.05% मतदान
पिथौरागढ़ :- 64.75% मतदान
रुद्रप्रयाग :- 71.15% मतदान (सबसे अधिक मतदान प्रतिशत)
टिहरी गढ़वाल :- 61.8 % मतदान
उधम सिंह नगर :- 70.06% मतदान
उत्तरकाशी :- 61% मतदान हुआ।
अंतिम मतदान डाटा के मुताबिक राज्य में 65.03 फीसदी वोटिंग के आंकड़े सामने आए हैं।