वायरल न्यूज़

टिटनेस के इंजेक्शन के बाद महिला की हुई बुरी हालत, दमकते चेहरे पर उभर आए बैंगनी धब्बे

सोशल मीडिया पर फ्लोरिडा की रहने वाली महिला एलेक्सिस लॉरेंस इन दिनों सुर्खियों में हैं। उन्हें कुछ दिनों पहले खून से जुड़ी समस्या थी, जिसके इलाज के लिए उन्होंने डॉक्टरों से राय ली। रिपोर्ट्स बताते हैं कि पहले उन्होंने इस समस्या से निजात पाने के लिए ब्लड ट्रांसफ्यूजन का सहारा लिया मगर उन्हें कुछ खास राहत नहीं मिसी। इसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें वैक्सीनेशन लेने की सलाह दी। एलेक्सिस ने कैलिफोर्निया के यूसीआई मेडिकल सेंटर में टिटनेस, न्यूमोकोकल और मैनिंजाइटिस का वैक्सीनेशन कराया था। जिसके बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई यहां तकी एलेक्सिस की जान पर भी खतरा बना हुआ है।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मानें तो वैक्सीनेशन के तुरंत बाद उनकी सेहत में तेजी से गिरावट आई और जनवरी में वे पारोक्सिस्मल नोक्टर्नल हीमोग्लोबिन्यूरिया (PNH) से पीड़ित हो गईं। इस स्थिति ने उनकी जान को भी खतरे में डाल दिया है। वैकसीन सुरक्षा अनुसंधान फाउंडेशन (वीएसआरएफ) के मुताबिक, वैक्सीनेशन के दस मिनट के भीतर ही एलेक्सिस को अस्थायी अंधापन, जबड़े का लॉक होना और उल्टी जैसे गंभीर लक्षण महसूस हुए। इन लक्षणों के बाद उनकी हालत और खराब हो गई।

एलेक्सिस के पास कैलिफोर्निया में स्वास्थ्य बीमा नहीं था इस स्थिति के बाद उन्हें लॉस एंजेल्स के एक निजी अस्पताल में विशेष देखभाल के लिए भेजा जा रहा है। वीएसआरएफ ने उनके इलाज के लिए नर्स और डॉक्टरों की एक टीम को मदद के लिए भेजा है। एलेक्सिस ने अपनी मेडिकल कंडीशन के बारे में सोशल मीडिया पर साझा किया है। वह कई तस्वीरें और वीडियो पोस्ट पोस्ट कर चुकी हैं, जिनमें उनकी स्थिति काफी खराब नजर आई। एलेक्सिस के द्वारा साझा की गई तस्वीर में उनके चेहरे और शरीर पर सूजे हुए निशान दिखाई दे रहे हैं, जबकि उनकी आंखों और माथे पर गहरे बैंगनी रंग के निशान काफी डरावने लग रहे हैं।

एलेक्सिस ने पहले खून से जुड़ी समस्या के लिए अस्पताल में इलाज करवाया और ब्लड ट्रांसफ्यूजन भी कराया। ट्रांसफ्यूजन से कुछ राहत मिली, लेकिन उन्होंने दावा किया कि वे पूरी तरह ठीक नहीं हुईं। डॉक्टरों ने इलाज के लिए वैक्सीनेशन अपडेट करने की सलाह दी थी, लेकिन इसके बाद उन्हें गंभीर प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ा। परिवार का आरोप है कि अस्पताल की कार्रवाई के कारण उनकी स्वास्थ्य स्थिति अचानक बिगड़ गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button