PM Modi :- “यहां मिशन लेकर आएं महात्वाकांक्षा नहीं”, पॉडकास्ट में पीएम ने राजनीति में आने वाले युवाओं को दी सीख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पहले पॉडकास्ट इंटरव्यू में बतौर पीएम अपने कार्यकाल, दुनिया के वर्तमान हालात और अपने व्यक्तिगत दृष्टिकोण के साथ ही भारत के रुख और युवाओं की राजनीति में भागीदारी पर खुलकर बात की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजनीति में युवाओं की भागीदारी पर जोर दिया है, उन्होंने एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में कहा कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को राजनीति में शामिल होना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि राजनीति में अपना एक मिशन लेकर आना चाहिये ना कि महात्वाकांक्षा के साथ आना चाहिए। बता दें कि ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहला पॉडकास्ट इंटरव्यू था, जिसे जोरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामथ ने लिया है। उन्होंने गुरुवार को इस पॉडकास्ट का ट्रेलर लांच किया।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पहले पॉडकास्ट इंटरव्यू में बतौर पीएम अपने कार्यकाल, दुनिया के वर्तमान हालात और अपने व्यक्तिगत दृष्टिकोण के साथ ही भारत के रुख और युवाओं की राजनीति में भागीदारी पर खुलकर बात की। इस पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने कहा कि ये मेरा पहला पॉडकास्ट है, पता नहीं जनता को ये पसंद आएगा या नहीं।
वहीं, उनसे जब पूछा गया कि आज के समय में अगर कोई युवा राजनीति में आना चाहे तो उसमें क्या गुण होने चाहिए। इस पर पीएम मोदी ने कहा कि राजनीति में निरंतर अच्छे लोग आते रहने चाहिये। युवाओं को राजनीति में मिशन लेकर आना चाहिए एंबिशन(महत्त्वाकांक्षा) लेकर नहीं। आगे उन्होंने कहा कि जब मैं मुख्यमंत्री बना तो मेरा एक भाषण था, जिसमें मैंने कहा था कि गलतियां होती हैं, ऐसा नहीं है कि गलतियां नहीं होती। सबसे होती हैं, मुझसे भी हुईं है, मैं कोई देवता नहीं हूं।
आगे उनसे जब पूछा गया कि आज लग रहा है कि पूरी दुनिया युद्ध से घिरी है तो प्रधानमंत्री ने कहा कि युद्ध की इस स्थिति में, मैं हमेशा से कहता रहा हूं कि हम तटस्थ नहीं है, बल्कि शांति का पक्षधर है। आगे उन्होंने अपने कार्यकाल से जुड़े सवालों पर भी बात की। पीएम मोदी ने बताया कि पहले कार्यकाल में मुझे जनता समझने की कोशिश कर रही थी और मैं भी दिल्ली को समझने की कोशिश कर रहा था।
पीएम मोदी ने पॉडकास्ट इंटरव्यू को एक्स पर साझा करते हुए लिखा कि मुझे आशा है कि आप सभी इसका उतना ही आनंद लेंगे जितना हमें आपके लिए इसे बनाने में आया।