उत्तर प्रदेश

जिला निर्वाचन अधिकारी ने आमजनों की सुविधा के दृष्टिगत 2003 की मतदाता सूची का दिया पोर्टल लिंक

● जिला निर्वाचन अधिकारी ने आमजनों की सुविधा के दृष्टिगत 2003 की मतदाता सूची का दिया पोर्टल लिंक
● डिजिटली खोज सकते है अपना नाम
● लिंक के माध्यम से सभी को होगी सुविधा, 2003 की वोटर लिस्ट में आसानी से मिल सकेगा नाम
● एसआईआर की प्रक्रिया हुई आसान
● जिला निर्वाचन अधिकारी सहारनपुर मनीष बंसल ने नाम खोजने की प्रक्रिया को समझने के लिए जारी किया वीडियो
● https://voters.eci.gov.in/searchInSIR/S2UA4DPDF-JK4QWODSE

सहारनपुर, दिनांक 22 नवम्बर, 2025 (सू0वि0)

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष बंसल ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा विकसित किये गये पोर्टल के माध्यम से 2003 की मतदाता सूची में नाम आसानी से खोजा जा सकता है। इस सुविधा से एक क्लिक के माध्यम से जानकारी को प्राप्त किया जा सकता है। इस कदम से जहां पारदर्शिता बढेगी वही चुनाव प्रक्रिया में भाग लेना आसान होगा तथा एसआईआर की प्रक्रिया में भी आसानी आएगी। इसका मूल उद्देश्य आमजनों की समस्याओं को निस्तारित कर चुनाव में अधिक से अधिक भागीदारी को बढ़ाना है।

श्री मनीष बंसल ने बताया कि https://voters.eci.gov.in/searchInSIR/S2UA4DPDF-JK4QWODSE पर क्लिक कर 2003 की मतदाता सूची में नाम की जानकारी ली जा सकती है। इसके अतिरिक्त चुनाव संबंधी समस्त जानकारियां भी प्राप्त की जा सकती है। इसमें जनपद का नाम डालते ही विधानसभा को चयनित करना होगा। जिससे विधानसभा में समस्त बूथों की सूची दिखाई देगी। इसको सेलेक्ट करते ही समस्त जानकारियां मिल सकेंगी।

आयोग का यह कदम ना केवल मतदाता सूची को अपडेट करने में सहायक होगा बल्कि पारदर्शिता और विश्वास बढ़ाने की दिशा में भी महत्वपूर्ण साबित होगा। इस तकनीकी सुधार के माध्यम से अधिक से अधिक नागरिकों को मतदाता सूची के प्रति जागरूक करना और सुधार प्रक्रिया में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button