उत्तर प्रदेश

आतिशबाजी लाइसेंसी नियमों का करें पालन, मानक के अनुसार कार्य नहीं करने पर तथा दुर्घटना होने पर होगी एनएसए के तहत कारवाई – जिलाधिकारी

  • आतिशबाजी लाइसेंसी नियमों का करें पालन
  • मानक के अनुसार कार्य नहीं करने पर तथा दुर्घटना होने पर होगी एनएसए के तहत कारवाई
  • सभी उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी पुलिस तथा मुख्य अग्निशमन अधिकारी एक सप्ताह के अंदर करें निरीक्षण
  • नियमानुसार कार्य नहीं किए जाने पर होगा आतिशबाजी लाईसेंस रद्द
  • सुरक्षा में लापरवाही पडे़गी भारी – जिलाधिकारी

सहारनपुर, दिनांक 03 अक्टूबर, 2025 (सू0वि0)।

जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल की अध्यक्षता एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आशीष तिवारी की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में दीपावली पर्व के दृष्टिगत आतिशबाजी लाइसेंसियों के साथ बैठक आहूत की गई।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी आतिशबाजी लाईसेंसी अपने लाईसेंस की क्षमता से अधिक आतिशबाजी का निर्माण ना करें। सभी आतिशबाजी लाईसेंसी अपने-अपने स्थल पर सी०सी०टी०वी० कैमरे लगवाना सुनिश्चित करें। जिस आतिशबाजी लाईसेंसी को फूलझड़ी एवं अनार बनाने का लाईसेंस है, वह फूलझड़ी एवं अनार ही बनायेगे, उससे अलग अन्य पटाखों का निर्माण नहीं करेंगे। कोई भी आतिशबाजी लाईसेंसी माचिस, पोप-पोप तथा मिसाईल का निर्माण नही करेगा। सभी आतिशबाजी लाईसेंस अपने रॉ मैटीरियल, तैयार माल स्टाक का पूर्ण लेखा बनाना सुनिश्चित करेंगे। सभी आतिशबाजी लाईसेंसी श्रम कानूनों का पालन करेंगे।

जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी पुलिस तथा मुख्य अग्निशमन अधिकारी को निर्देश दिये कि तीनो एक सप्ताह के भीतर संयुक्त रूप से आतिशबाजी ईकाईयो का औचक निरीक्षण करेंगे, यदि मानक पूर्ण नहीं है तो उनके निलम्बन हेतु रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। सभी आतिशबाजी लाईसेंसी निर्धारित चौहद्दी के अंदर ही व्यवसाय करेंगे, यदि निर्धारित चौहद्दी के बाहर व्यवसाय किया जाता है तो उनके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने सभी क्षेत्राधिकारियो को निर्देशित किया कि अपने-अपने थाना प्रभारी एवं बीट निरीक्षक को निर्देशित कर दें कि वह प्रत्येक आतिशबाजी इकांई का नियमित रूप से निरीक्षण करते रहे, यदि कोई कमी मिलती है तो तत्काल सूचित करें।

श्री मनीष बंसल द्वारा बैठक में निर्देशित किया गया कि दीपावली पर सभी लाईसेंसी मानकों का पालन करें। यदि किसी लाईसेंसी के यहां उनकी लापरवाही एवं मानक का उल्लंघन होने के कारण कोई दुर्घटना घटित होती है तो उसके विरूद्ध एनएसए के अंतर्गत कार्यवाही की जायेगी।

इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट श्री कुलदीप सिंह, एसडीएम सदर श्री सुबोध कुमार, एसडीएम नकुड़ श्री सुरेन्द्र कुमार, एसडीएम रामपुर मनिहारान डॉक्टर पूर्वा सहित संबंधित अधिकारीगण एवं लाइसेंसधारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button