क्या है यू.पी. अटल छात्रवृत्ति योजना? इतने छात्रों को मिलेगा UK में पढ़ने का मौका, पढ़ें नियम-शर्तें

उत्तर प्रदेश सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर एक नई अंतरराष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना शुरू की है। इस योजना के जरिए प्रदेश के प्रतिभाशाली छात्रों को ब्रिटेन के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।
योजना की शुरुआत ब्रिटेन के फॉरेन कॉमनवेल्थ एंड डेवलपमेंट ऑफिस (FCDO) और उत्तर प्रदेश सरकार के बीच हुए एक एतिहासिक समझौते के बाद हुई है। इसके तहत इसे “चिवनिंग-भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी उत्तर प्रदेश राज्य सरकार छात्रवृत्ति योजना” नाम दिया गया है।
उद्देश्य और महत्व :-
यह छात्रवृत्ति योजना का मुख्य उद्देश्य मेधावी छात्रों को अंतरराष्ट्रीय शिक्षा और शोध का अनुभव दिलाना है। इसके माध्यम से छात्रों में लीडरशिप क्वालिटी और वैश्विक दृष्टिकोण विकसित किया जाएगा, ताकि वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें। साथ ही, इस पहल का एक और महत्वपूर्ण पहलू भारत और ब्रिटेन के बीच शैक्षणिक संबंधों को मजबूत करना है, जिससे दोनों देशों के बीच ज्ञान, शोध और नवाचार के क्षेत्र में सहयोग और भी गहरा हो सके।
हर साल 5 छात्रों को मिलेगा मौका :-
इस योजना के तहत हर साल उत्तर प्रदेश के 5 मेधावी छात्रों को ब्रिटेन के टॉप यूनिवर्सिटी में मास्टर डिग्री की पढ़ाई का मौका मिलेगा।
स्कॉलरशिप में क्या-क्या शामिल होगा? –
इस छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्रों को मिलने वाले लाभ –
● पूर्ण ट्यूशन फीस और परीक्षा शुल्क
● शोध शुल्क
● ब्रिटेन में रहने-खाने का भत्ता
आने-जाने का एयरफेयर
उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने बताया कि योजना के तहत प्रति छात्र औसतन 40 से 45 लाख रुपये (38,048 से 42,076 पाउंड) तक का खर्च आएगा। इसमें से 23 लाख रुपये (19,800 पाउंड) प्रदेश सरकार देगी जबकि शेष राशि यूनाइटेड किंगडम की सरकार वहन करेगी।
योजना की अवधि और नवीनीकरण :-
यह योजना शैक्षणिक सत्र 2025-26 से 2027-28 तक लागू रहेगी। यानी अगले तीन वर्षों तक हर साल छात्रों को यह अवसर मिलेगा। इसके बाद वर्ष 2028-29 में इसे नवीनीकृत किया जाएगा।




