उत्तर प्रदेश

35 वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए स्वतंत्रता सेनानी व पूर्व विधायक पंडित रामपाल द्विवेदी जी

● 35वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए फ्रीडम फाइटर व पूर्व विधायक पं. रामपाल त्रिवेदी जी
● आजादी की लड़ाई लड़ने वाले की समाधि स्थल पर है शिक्षा माफियाओं का कब्जा– मोहनीश त्रिवेदी

लखनऊ, दिनांक 21 जुलाई 2025 को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, प्रथम जिला परिषद अध्यक्ष लखनऊ एवं पूर्व विधायक स्व पंडित रामपाल त्रिवेदी जी की 35 वीं पुण्यतिथि के मौके पर रामपाल त्रिवेदी सेवा संस्थान के अध्यक्ष एवं स्व त्रिवेदी जी के प्रपौत्र मोहनीश त्रिवेदी एवं महासचिव आशीष त्रिवेदी द्वारा स्व. त्रिवेदी जी द्वारा गरीब बच्चों के लिए गोसाईगंज में बनवाए गए विद्यालय रामपाल त्रिवेदी इंटर कॉलेज में स्थित उनकी समाधि स्थल एवं प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर के भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस मौके पर मोहनीश त्रिवेदी ने बताया कि उनके बाबा जी ने देश की आजादी के लिए लंबा संघर्ष किया अपनी जवानी के 12 वर्ष विभिन्न आंदोलनों के दौरान अंग्रेजों की जेल में काटे और देश की आजादी के बाद प्रथम चुनाव में मलीहाबाद से लगातार दो बार व बीकेटी से तीन बार विधायक रहे, उन्होंने गरीबों और किसानों के लिए अतुलनीय कार्य किए साथ ही गोसाईगंज में गरीब बच्चों की शिक्षा हेतु एक विद्यालय स्थापना की जहां 1990 में उनके देहांत के पश्चात उनकी प्रतिमा लगी और समाधि स्थल बना परन्तु कुछ शिक्षा माफियाओं और शिक्षा विभाग की मिलीभगत से आज उनकी समाधि स्थल व गरीबी के लिए बने विद्यालय पर अवैध कब्जा कर लिया गया जिसके चलते हमारे बाबा जी की समाधि स्थल पर उनका घोर अपमान किया जा रहा है साथ ही विद्यालय की बिल्डिंग जर्जर अवस्था में पहुंच गई जिसके चलते बच्चों के साथ बड़ा हादसा भी हो सकता है।

वही आशीष त्रिवेदी ने कहा कि 1965 में बने विद्यालय पर शिक्षा विभाग ने 1980 में बने अवैध प्रबंधतंत्र का कब्जा करवा रखा है ताकि विद्यालय में बनी दुकानों व निधि का दुरुप्रयोग किया जा सके। आशीष त्रिवेदी ने कहा जल्दी ही संस्था का एक प्रतिनिधि मंडल रक्षा मंत्री एवं लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह जी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक जी, राज्यसभा सांसद डॉ दिनेश शर्मा जी और शिक्षा मंत्री जी को इस विषय पर ज्ञापन सौंपने का कार्य करेगा ताकि आजादी की लड़ाई लड़ने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी के विद्यालय और समाधि स्थल को शिक्षा माफियाओं के चंगुल से आजाद करवाया जा सके।

संस्था द्वारा समाधि स्थल में एक बरगद का पौधा बप्पा जी और एक अशोक का पौधा स्व त्रिवेदी जी के पौत्र स्व अशोक त्रिवेदी के नाम का लगाया गया। स्व. त्रिवेदी जी के जर्जर समाधि स्थल पर दुखी मन से श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में मुख्यरूप से ऐशबाग वार्ड के पूर्व पार्षद साकेत शर्मा, अख्तर खान, सचिन कंछल, रूप कुमार, जितेंद्र सिंह, दिवाकर प्रताप सिंह, हरिकेश वर्मा, अशोक मिश्रा, काशिफ, लकी, रिंकू सहित पारिवारिक जन आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button