यूपीटीए द्वारा पुश्तैनी टिम्बर व्यापारियों को न्याय मिलने के 1 साल पूर्ण होने पर मनाया विजय दिवस

- यूपी टिम्बर एसोसिएशन ने कहा धन्यवाद यूपी सरकार
- यूपीटीए द्वारा पुश्तैनी टिम्बर व्यापारियों को न्याय मिलने के एक साल पूर्ण होने पर मनाया गया विजय दिवस
लखनऊ आज दिनांक 15 जुलाई 2025 को उत्तर प्रदेश टिम्बर एसोसिएशन (यूपीटीए) के प्रदेश अध्यक्ष मोहनीश त्रिवेदी द्वारा अपने प्रतिष्ठान ऐशबाग में विजय दिवस के रूप में पुश्तैनी टिम्बर व्यापारियों को न्याय मिलने के एक वर्ष पूर्ण होने का जश्न मनाया। श्री त्रिवेदी ने बताया कि 8 वर्ष पूर्व 16 अप्रैल 2017 को पुश्तैनी टिम्बर व्यापारियों की कागजों में कुछ कमी के चलते टिम्बर मशीन को प्रशासन द्वारा हटवा दिया गया था उस वक्त उत्तर प्रदेश टिंबर एसोसिएशन की स्थापना हुई और संगठन द्वारा हाईकोर्ट, एनजीटी व सर्वोच्च न्यायालय सहित लखनऊ के जीपीओ से ले कर दिल्ली के जंतर मंतर तक संघर्ष किया गया
जिसके परिणाम स्वरूप उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योग्यादित्य नाथ जी, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, राज्यसभा सांसद डॉ दिनेश शर्मा, वन मंत्री डॉ अरुण कुमार सक्सेना जी एवं औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल नंदी द्वारा इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से पुश्तैनी टिम्बर व्यापारियों को न्याय दिलवाया गया तथा लंबे संघर्ष के बाद पुश्तैनी टिम्बर व्यापारियों का व्यापार 15 जुलाई 2024 को राज्यसभा सांसद डॉ दिनेश शर्मा जी द्वारा ऐशबाग में मोहनीश त्रिवेदी के प्रतिष्ठान में पहुंच कर मेसर्स अशोक टिंबर स्टोर के साथ साथ पूरे प्रदेश की 100 से अधिक यूनिट्स का ऑनलाइन एक साथ उद्घाटन कर शुभारंभ करवाया गया था। श्री त्रिवेदी ने बताया कि यूपीटीए द्वारा सामूहिक रूप से इन्वेस्टर्स समिट के अंतर्गत 1000 करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट किया गया जिसमें हजारों लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त हुए जिसके लिए संगठन का हर पदाधिकारी धन्यवाद यूपी सरकार के स्लोगन लगे बोर्ड के साथ व्यापार कर रहा है । प्रदेश सचिव अख्तर खान ने कहा कि क्योंकि 7 वर्षों के लंबे संघर्ष के पश्चात आज ही के दिन पुश्तैनी टिम्बर व्यापारियों को न्याय मिला तथा वह अपना जीवन और व्यापार सम्मान के साथ कर रहे है इस लिए आज का दिन संगठन द्वारा विजय दिवस के रूप में मनाया गया।
इस दौरान संरक्षक मूलचंद्र मोर्या, विधिक सलाहकार आशीष त्रिवेदी, एजाज खान, वसीम अहमद, रूप कुमार, मानस त्रिवेदी, अंशुल , अरविंद सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।