क्या फिर टलेगी यूपी टीजीटी परीक्षा? अभी तक जारी नहीं हुए एडमिट कार्ड, पहले भी हो चुकी है परीक्षा स्थगित

UP TGT Exam 2025 – उत्तर प्रदेश में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) की परीक्षा एक बार फिर टल सकती है। प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में टीजीटी के 3539 पदों पर भर्ती के लिए 21 और 22 जुलाई को लिखित परीक्षा प्रस्तावित है, लेकिन अब तक एडमिट कार्ड जारी नहीं हुए हैं, जिससे अभ्यर्थियों की चिंता बढ़ गई है। इससे पहले यह परीक्षा दो बार स्थगित हो चुकी है।
कब होगी परीक्षा? अभ्यर्थियों का बढ़ता असमंजस :-
टीजीटी के लिए कुल 8.69 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। चयन बोर्ड ने पहले परीक्षा की तारीख तय की थी, लेकिन उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के गठन के इंतजार में लंबे समय तक यह प्रक्रिया रुकी रही। आयोग के गठन के बाद भी परीक्षा दो बार स्थगित की गई और अब तीसरी बार की तिथि 21-22 जुलाई निर्धारित की गई है।
यूपी टीजीटी परीक्षा का एग्जाम पैटर्न :-
हालांकि, परीक्षा से कुछ दिन पहले तक भी एडमिट कार्ड ना जारी होना इस बात की पुष्टि करता है कि परीक्षा की संभावित तिथि फिर टल सकती है। इससे पहले प्रवक्ता (PGT) परीक्षा भी तीन बार स्थगित हो चुकी है।
पीजीटी परीक्षा पर भी स्थिति स्पष्ट नहीं :-
पीजीटी (प्रवक्ता) परीक्षा को लेकर भी स्थिति अब तक साफ नहीं है। आयोग ने इसे अगस्त के अंतिम सप्ताह में आयोजित करने की बात कही थी, लेकिन कोई आधिकारिक तिथि घोषित नहीं की गई है। लगातार हो रही देरी ने अभ्यर्थियों में निराशा और असमंजस पैदा कर दिया है।
आंदोलन और सवालों के घेरे में चयन आयोग :-
टीजीटी और पीजीटी परीक्षाओं में हो रही बार-बार देरी के चलते अभ्यर्थियों ने चयन आयोग के खिलाफ आंदोलन भी किया। कई छात्र संगठनों ने ज्ञापन देकर पूछा कि “आखिर परीक्षा कब होगी?” लेकिन उन्हें कोई ठोस जवाब नहीं मिला। लगातार स्थगन के कारण चयन आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं।