किंचित प्रयास फाउंडेशन और मसूरी वन प्रभाग के संयुक्त प्रयास से ग्रामीण महिलाएं हुई आत्मनिर्भर : आयोजित किया बुरांश स्क्वैश बनाने का प्रशिक्षण कार्यक्रम

- किंचित प्रयास फाउंडेशन और मसूरी वन प्रभाग के संयुक्त प्रयास से ग्रामीण महिलाएं हुईं आत्मनिर्भर -बुरांश स्क्वैश बनाने का प्रशिक्षण
केम्पटी (टिहरी गढ़वाल), 12 जुलाई 2025
लखवाड़ जल विद्युत परियोजना के अंतर्गत संचालित कैट परियोजना के सहयोग से ग्राम पंचायत बंगलो की कांडी (खनाल्टी) में बुरांश स्क्वैश बनाने का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम किंचित प्रयास फाउंडेशन, देहरादून द्वारा ऋषिकेश स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वनक्षेत्राधिकारी, केम्पटी उपस्थित रहीं। उन्होंने प्रशिक्षण सत्र का निरीक्षण किया और महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि स्थानीय संसाधनों के उपयोग से गांव की महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है।
प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं को बुरांश फूलों से स्क्वैश तैयार करने की पूरी प्रक्रिया, उसके स्वास्थ्य लाभ, संरक्षण तकनीक, और बाज़ार में बिक्री की संभावनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षकों ने महिलाओं को स्वच्छता, पैकिंग और लेबलिंग के साथ-साथ उद्यमिता से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ भी दीं।
प्रशिक्षण पूरा करने के पश्चात सभी प्रतिभागियों को स्वयं निर्मित बुरांश स्क्वैश की बोतलें प्रदान की गईं। स्थानीय महिलाओं ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण उनके लिए एक नई शुरुआत है।
यह पहल ना केवल ग्रामीण आजीविका को सुदृढ़ करने की दिशा में एक प्रभावशाली कदम है, बल्कि महिला सशक्तिकरण और स्थानीय उत्पादों के संवर्धन की दिशा में भी एक सराहनीय प्रयास है।