आज जिला सहारनपुर के कांग्रेस कार्यालय पर हुआ पदग्रहण एवं संकल्प समारोह का आयोजन

आज जिला सहारनपुर कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित संगठन के कार्यक्रम में सभी पदाधिकारियो को मनोनीत लेटर जारी किये गये । जनाब इमरान मसूद (सांसद लोकसभा) व सभी वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने कहा कि आज सभी कार्यकर्ताओं में जो जोश और उत्साह देखने को मिला उससे लग रहा है कि हम बहुत जल्द जिले में सक्रिय संगठन को मजबूत करने में कामयाब होंगे ! प्रोग्राम में आये सभी साथियों का वा जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम योगदान दिया उन सभी दिल से धन्यवाद किया।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की चेयरपर्सन माननीय श्रीमती सोनिया गांधी जी एवं अखिल भारतीय कमेटी के अध्यक्ष माननीय श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी, जननायक/ सांसद माननीय श्री राहुल गांधी जी एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव/सांसद माननीय श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा जी,अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव/प्रभारी माननीय श्री अविनाश पांडे जी एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री माननीय श्री अजय राय जी एवं संदीप राणा जी वह सांसद इमरान मसूद की के निर्देश अनुसार कांग्रेस पार्टी की नीतियों,कार्यक्रमो एवं सिद्धांतों को समग्रह रूप से प्रसारित एवं प्रचारित करने के लिए नसीब खान को जिला कांग्रेस कमेटी सहारनपुर के महामंत्री/प्रभारी कार्यालय के पद पर मनोनीत किया जाता है
हमें पूर्ण आशा एवं विश्वास है कि आप पहले की भांति कांग्रेस की नीतियों सिद्धांतों को और अधिक प्रभावी तरीके से प्रचारित प्रसारित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे।