Amoxyclav 375 : एंटीबायोटिक दवा अमोक्सीक्लैव-375 की आपूर्ति रोकी, आज होगी स्टॉक की जांच

सरकारी अस्पतालों में पहुंचने वाले मरीजों को संक्रमण की बीमारी में दी जाने वाली दवा अमोक्सीक्लैव-375 की आपूर्ति रोक दी गई है। जांच में अधोमानक पाए जाने के बाद अलीगढ़ में भी घुड़ियाबाग स्थित वेयर हाउस से इसकी आपूर्ति रोक दी गई है। औषधि विभाग की टीम 5 जुलाई को सरकारी अस्पतालों में पहुंचकर इसकी आपूर्ति की स्थिति और स्टॉक की जांच करेगी।
अधोमानक पाए जाने के बाद औषधि विभाग ने दवा आपूर्ति करने वाली कंपनी और यूपी मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन लखनऊ को पत्र भेजकर प्रदेश भर में आपूर्ति पर रोक लगाने के लिए कहा है। औषधि विभाग ने इस दवा का नमूना 7 मार्च 2025 को हाथरस के वेयर हाउस से लिया था। बीती 27 जून को इसकी जांच रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट में इस दवा को अधोमानक पाया गया।
जिला औषधि निरीक्षक दीपक लोधी ने बताया कि वेयर हाउस से आपूर्ति रोक दी गई है। 5 जुलाई को सभी सरकारी अस्पताल, स्वास्थ्य केंद्रों व अन्य स्थानों पर इसके स्टॉक की जांच कराई जाएगी।