उत्तर प्रदेश

यूपी में दूल्हे समेत आठ की हुई मौत : अचानक हुआ तेज धमाका… पलटी खाते हुए दीवार से टकराई कार, बिछ गईं लाशें ही लाशें

मेरठ-बदायूं रोड पर शुक्रवार की शाम करीब 7:30 बजे बरातियों की बोलेरो अनियंत्रित होकर इंटर कॉलेज की दीवार से टकरा गई। हादसे में दूल्हे सूरज पाल (20) समेत आठ लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दूल्हे की बहन, चाची, चचेरी बहन और रिश्तेदार भी शामिल हैं।

संभल के जुनावई थाना क्षेत्र के हरगोविंदपुर गांव निवासी सुखराम ने अपने बेटे सूरज की शादी जनपद बदायूं के थाना बिल्सी इलाके के सिरसौल गांव में तय की थी। शुक्रवार की शाम बरात गांव सिरसौल जा रही थी। बरातियों की 11 गाड़ियां पहले ही सिरसौल के लिए रवाना हो गईं थीं। एक बोलेरो पीछे रह गई थी, जिसमें दूल्हे समेत 10 लोग सवार थे।

रास्ते में बोलेरो जुनावई स्थित जनता इंटर कॉलेज की दीवार जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। गाड़ी में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने किसी तरह से घायलों को बोलेरो से बाहर निकला और सीएचसी ले गए।

हिमांशी और देवा की हालत गंभीर :-
डॉक्टरों ने दूल्हे सूरज पाल (20), उसकी बहन कोमल (15), चाची आशा (26), चचेरी बहन एश्वर्या (3), चचेरे मामा बुलंदशहर के हींगवाड़ी निवासी सचिन (22), सचिन की पत्नी मधु (20) ममेरा भाई बुलंशहर के खुर्जा निवासी गणेश (2) पिता देवा, गांव निवासी चालक रवि (28) की मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल हिमांशी और देवा को अलीगढ़ में भर्ती कराया गया है।

हादसे की जानकारी मिलते ही शादी वाले घर में कोहराम मच गया। परिजन और रिश्तेदार भी दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए। संभल एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि तेज रफ्तार के कारण हादसा हुआ है। बोलेरो कॉलेज की दीवार से टकरा गई थी।

क्रेन की मदद से निकाला :-
हादसे में बोलेरो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। घायलों को गाड़ी से बाहर निकालने में क्रेन की मदद ली गई।

एक माह पहले भीलवाड़ा से आया था परिवार :-
हरगोविंदपुर निवासी सुखराम का परिवार राजस्थान के भीड़वाड़ा में रहकर मजदूरी करता है। एक माह पहले सूरज पाल का रिश्ता तय होने पर परिवार अपने पैतृक गांव आया और शादी की तैयारियां में लग गया था। परिवार के लोगों का कहना है कि शादी की रस्में पूरी करने के बाद परिवार को वापस राजस्थान जाना था। इस हादसे में सुखराम के बेटे, बेटी की मौत हो गई और उनके साला देवा अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।

तेज धमाका हुआ और उड़ गए कार के परखच्चे :-
यह हादसा जिस स्थान पर हुआ है वहां आबादी नहीं है। बस्ती से कुछ दूरी पर कॉलेज बना है। गांव घाटसमा स्थान पर आबादी है। पर कॉलेज बना है। गांव धनीपुर निवासी राजू ने बताया कि कार की रफ्तार काफी तेज थी। अचानक ही कार को पलटते हुए देखा और तेज धमाके की आवाज हुई। मौके पर पहुंचे तो कार में सवार लोग चीख रहे थे लेकिन उनको बाहर निकालना मुश्किल था, क्योंकि खिड़की चिपक गई थीं। जो हाथ से नहीं खोली जा सकती थीं। इसके बाद जेसीबी से कार को सीधा किया गया। फिर जेसीबी से ही गेट तोड़े गए।

विधायक पुत्र और पूर्व विधायक ने परिजनों को ढांढस बंधाया :-
हादसे के बाद विधायक गुन्नौर रामखिलाड़ी यादव के बेटे अखिलेश यादव सूचना पाकर सीएचसी पहुंचे और घायलों व उनके परिजनों को ढांढस बंधाते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। इसी दौरान पूर्व विधायक अजीत कुमार उर्फ राजू यादव ने भी मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली और मृतकों और घायलों के परिजनों को सांत्वना दी।

उधर सीएमओ डॉ. तरुण पाठक समेत नायब तहसीलदार बबलू कुमार और अनुज कुमार ने सीएचसी पहुंच कर जानकारी ली है। वहीं पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई घटनास्थल का मुआयना कर लौट गए।

जुनावई कस्बे में मेरठ-बदायूं हाईवे पर शाम सवा सात बजे करीब जनता इंटर कॉलेज की दीवार से एक बोलेरो कार टकरा गई। कार में दूल्हे समेत 10 लोग सवार थे। इनमें पांच की मौत हो गई। पांच लोग घायल हुए हैं। घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। – कृष्ण कुमार विश्नोई, एसपी, संभल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button