सीएम आतिशी के खिलाफ अलका लांबा के नाम का क्यों नहीं हुआ एलान ? कांग्रेस CEC मीटिंग में क्या-क्या हुआ
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी में जुटी कांग्रेस ने 70 में से 47 विधानसभा सीटों से उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है CEC की बैठक में कालकाजी विधानसभा सीट से अलका लांबा के नाम पर मुहर लगना औपचारिकता माना जा रहा था लेकिन ऐसा नहीं हुआ !
दिल्ली की सत्ता पर फिर से काबिज होने की कोशिश में जुटी कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है इस लिस्ट में 26 नाम है मंगलवार को कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक के बाद जारी की गई इस दूसरी लिस्ट के साथ ही ग्रैंड ओल्ड पार्टी की ओर से अब तक घोषित उम्मीदवारों की संख्या 47 पहुंच चुकी है कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया जैसे आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेताओं के खिलाफ उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं लेकिन सीएम आतिशी के खिलाफ अभी पत्ते नहीं खोले हैं ।
सीएम आतिशी के खिलाफ कांग्रेस CEC की बैठक में अलका लांबा के नाम पर चर्चा हुई, अलका लांबा के नाम पर मुहर लगना और कालकाजी विधानसभा सीट से उम्मीदवारों का ऐलान औपचारिकता माना जा रहा था लेकिन जब कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट आई तो ऐसा हुआ नहीं ।
सूत्रों की माने तो CEC की मीटिंग में कालकाजी से अलका लांबा के नाम को मंजूरी दी गई थी लेकिन बाद उनकी अनिच्छा की उठ गई और यही वजह बताई जा रही है कि उनकी उम्मीदवारी का ऐलान दूसरी लिस्ट में नहीं हुआ ।
CEC की बैठक में कालकाजी से अलका लांबा के नाम की चर्चा हुई और नेताओं ने यह भी कहा कि वह मजबूत उम्मीदवार होगी, फिर तय हुआ कि इस सीट को लेकर रणनीति पर थोड़ा सा और मंथन कर लिया जाए, इसके बाद इस सीट से अलका लांबा की उम्मीदवारी फाइनल होते-होते रह गई । दरअसल, हुआ यह की उम्मीदवारों के नाम पर मंथन के दौरान ही मीनाक्षी नटराजन ने कुछ मजबूत नेताओं ने विधानसभा चुनाव लड़ने में हिचकिचाहट की बात कही है।