उत्तराखंडराजनीति

विधानसभा मंगलौर के भगवानपुर में मसव्वर जी के आवास पर मौअजिज गणों के साथ जन अधिकार पार्टी -जनशक्ति के घर घर अभियान के तहत बैठक का आयोजन किया गया, जिसमे दर्जनों मौअजिज लोगो ने सहभागिता की।

आज तक समाचार 

✍️✍️✍️✍️✍️✍️

 “निज़ामुद्दीन से नाराज़ जनता ने बदला रास्ता — जन अधिकार पार्टी और आज़ाद अली में दिखी नई उम्मीद”

मंगलौर (उत्तराखंड) — मंगलौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक काजी निज़ामुद्दीन की कार्यशैली और जनता से दूरी ने आम लोगों को गहरी निराशा में डाल दिया है। अब हालात ऐसे हैं कि लोग खुलकर कह रहे हैं कि विधायक ने ना तो जनता से संवाद किया, ना ही ज़मीनी मुद्दों को सुलझाने में कोई गंभीरता दिखाई।

जनता का यह भरोसा अब धीरे-धीरे जन अधिकार पार्टी (जनशक्ति) की ओर बढ़ता नज़र आ रहा है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आज़ाद अली के नेतृत्व में लोगों को एक नया विकल्प और ईमानदार सोच दिखाई दे रही है।

“जनता ने हमें भरोसा दिया है, और हम उसे ज़रूर निभाएँगे। मंगलौर में जो उपेक्षा और अन्याय हुआ है, उसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” — श्री आज़ाद अली, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जन अधिकार पार्टी (जनशक्ति)

हाल के दिनों में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने जन अधिकार पार्टी से जुड़कर श्री आज़ाद अली को अपना समर्थन दिया है। उनका कहना है कि आज़ाद अली की सोच ज़मीन से जुड़ी है और वे वास्तव में जनता की आवाज़ को समझते हैं।

लोगों का कहना है कि विधायक काजी निज़ामुद्दीन ने केवल पार्टी के नाम पर चुनाव जीतकर जनता को भुला दिया, जबकि क्षेत्र की सड़कों, बिजली, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी ज़रूरी सुविधाओं की हालत बद से बदतर होती जा रही है।

अब जनता ने साफ संकेत दे दिया है — जो जनता की नहीं सुनेगा, जनता उसका साथ नहीं देगी।

1. “मंगलौर की जनता ने बदला मूड — अब आज़ाद अली ही असली नेतृत्व की उम्मीद”

2. “काजी निज़ामुद्दीन से नाराज़ जनता ने थामा आज़ाद अली का हाथ”

3. “जनता ने कहा — अब और नहीं! जन अधिकार पार्टी है हमारा नया रास्ता”
✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button