चार साल तक ब्याज रहित लोन… इन लाभार्थियों को मिलेगा स्वरोजगार का मौका, कलक्ट्रेट में होंगे आवेदन

अगर आप जीरो पावर्टी योजना के लाभार्थी हैं और स्वरोजगार करना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है। इन लाभार्थियों को मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना का लाभ प्राथमिकता पर दिया जाएगा।
शाहजहांपुर में जीरो पॉवर्टी योजना के तहत चिह्नित लाभार्थियों को मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना का लाभ प्राथमिकता से दिया जाएगा। 31 मई को कलक्ट्रेट में इच्छुक लोग अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।
सीडीओ डॉ. अपराजिता सिंह ने बताया कि सरकार की ओर से चलाई जा रही जीरो पॉवर्टी योजना के लाभार्थियों को मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना का लाभ दिया जाएगा। योजना का लाभ लेने के लिए आवेदनकर्ता की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता हाईस्कूल तो आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। ऋण की अधिकतम सीमा 25 लाख रुपये तक है। उद्योग व सेवा से जुड़े कार्यों के लिए इसमें 25 प्रतिशत अनुदान की सुविधा है। आवेदनकर्ता किसी भी बैंक का डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए।
यह है शर्त :-
साथ ही जरूरी है कि उसके परिवार के किसी भी सदस्य ने अन्य किसी सरकारी योजना का लाभ न लिया हो। इसमें मैन्यूफैक्चिरिंग और सर्विस सेक्टर के तहत आने वाले व्यवसाय के लिए ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। ट्रेडिंग इसके अंतर्गत नहीं आती है। चार साल तक ब्याज रहित लोन होता है। चार साल के बाद दस प्रतिशत सब्सिडी मिलती है। 31 मई को लाभार्थी कलक्ट्रेट में आकर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक की फोटोकॉपी और ओरिजनल कॉपी, कक्षा आठ पास होने का सर्टिफिकेट लेकर आना होगा।
जिले को मिला है 1700 का लक्ष्य :-
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के तहत जिले के 17 सौ युवाओं को उद्यम स्थापित करने के लिए ऋण दिया जाना है। अब तक करीब 11 सौ आवेदन आ चुके हैं। इनमें से सौ से ज्यादा आवेदनकर्ताओं को लोन मिल भी चुका है। बगैर गारंटी और ब्याज के तहत मिलने वाले ऋण को पांच वर्ष में चुकाना होता है।