Blogउत्तर प्रदेश

जनाब हाजी खालिद साहब :- मानवता की मिसाल, रमजान के महीने में जरूरतमंदों की मदद कर कायम किया भाईचारे का संदेश

आज तक समाचार

✍️✍️✍️✍️✍️

हाजी खालिद साहब : मानवता की मिसाल, रमजान में जरूरतमंदों की मदद कर कायम किया भाईचारे का संदेश🌿🌿

बिहारीगढ़ सहारनपुर – समाजसेवा की मिसाल कायम करते हुए वरिष्ठ समाजसेवी हाजी खालिद साहब ने रमजान के पाक महीने में गरीबों और जरूरतमंदों की भरपूर मदद की है। वे लगातार समाज के कमजोर वर्ग की सहायता कर रहे हैं, ताकि कोई भूखा न सोए और हर जरूरतमंद को जरूरी संसाधन मिल सके। उनकी इस निस्वार्थ सेवा ने समाज में एक नई प्रेरणा दी है।

हाजी खालिद साहब ने देशवासियों को रमजान की दिल से मुबारकबाद देते हुए कहा, “यह महीना रहमतों और बरकतों का है, इसमें जरूरतमंदों की मदद करना सबसे बड़ा पुण्य कार्य है।”

उन्होंने आगामी ईद की भी मुबारकबाद दी और कहा कि हमें हर त्यौहार को मिल-जुलकर मनाना चाहिए।

उन्होंने अमन, शांति और भाईचारे का संदेश देते हुए कहा “हम सब इसी धरती पर पैदा हुए हैं और एक दिन इसी में मिल जाना है। जिंदगी कुछ दिनों की ही है, अगर इसे प्यार और मोहब्बत के साथ जिया जाए तो इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता”।

हाजी खालिद साहब का जीवन हमेशा समाज की सेवा के लिए समर्पित रहा है। वे न सिर्फ आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद करते हैं, बल्कि समाज में एकता, भाईचारे और प्रेम का संदेश भी फैलाते हैं। उनकी विचारधारा और समाजसेवा को देखते हुए लोग उन्हें “मानवता के सच्चे सेवक” के रूप में सम्मान देते हैं।

उनकी इस समाजसेवा और नेक सोच की हर ओर सराहना हो रही है। ऐसे समाजसेवी हमारे समाज की शान हैं, जो बिना किसी भेदभाव के इंसानियत को सबसे ऊपर रखते हैं।
✍️✍️✍️✍️✍️

DR. GULBAHAR
CEO – आज तक समाचार (उत्तर प्रदेश उत्तराखंड)
aajtaksamachar77@gmail.com
9719447357

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button