साइबर फ्राॅड:- व्हॉट्सएप पर आया रकम को तीन गुना करने का मैसेज… पत्नी ने लगा दिए अधिवक्ता पति के 32.39 लाख

अधिवक्ता की पत्नी को शेयर ट्रेडिंग में 300 प्रतिशत मुनाफे का झांसा देकर साइबर ठगों ने 32.39 लाख रुपये ठग लिए। अधिवक्ता की ओर से साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। एसपी क्राइम अवनीश कुमार का कहना है कि आरोपियों के बैंक खाते फ्रीज करने की रिपोर्ट बैंकों को भेजी गई है।
मेरठ विकास विहार मोहनपुरी निवासी मनोज राजवंशी एडवोकेट ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उनकी पत्नी वंदना गर्ग के व्हाट्सएप पर स्टॉक में निवेश के लिए मैसेज आया था। इसके बाद उन्हें एक व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल किया गया। इस ग्रुप में सिर्फ स्टॉक में निवेश की ही बात होती थी। ग्रुप में शामिल साइबर अपराधियों ने बड़े मुनाफे का झांसा दिया। उनकी पत्नी साइबर अपराधियों की बातों में आ गई। पत्नी ने उनके नाम से निवेश कर दिया। 28 अगस्त 2024 को एक लाख रुपये के निवेश से शुरुआत की। इसके बाद करीब 12 बार में 32.39 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। उन्होंने जब रकम निकालने का प्रयास किया तो ठगी का पता चला। इसकी शिकायत उन्होंने नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर की।
मोबाइल शॉप संचालक की पत्नी के खातों से 1.50 लाख रुपये निकाले :-
साइबर ठगों ने मोबाइल शॉप संचालक की पत्नी के खातों से 1.50 लाख रुपये निकाल लिए। सरुरपुर क्षेत्र के खिवाई कस्बा निवासी अय्यूब ने बताया कि उनकी कस्बे में ही मोबाइल शॉप है। उसकी पत्नी रेशमा एक निजी बैंकिंग कंपनी में बैंक मित्र है। उसके बैंक खातों को हैक कर साइबर ठगों ने चार बार में 1.49 लाख रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने जांच कराकर रकम वापस दिलाने की मांग की। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
