उत्तराखंड

V.I.P. PRESS CLUB के “6वी वर्षगांठ एवं सम्मान समारोह” कार्यक्रम की कुछ झलकियां

नगर निगम टाउन हॉल जिला देहरादून उत्तराखंड में दिनांक 23 फरवरी 2025 दिन रविवार को V.I.P. PRESS CLUB देहरादून उत्तराखंड द्वारा आयोजित “6वी वर्षगाँठ एंव पत्रकार सम्मान समारोह” का कार्यक्रम ऐतिहासिक रूप से सफल रहा। कार्यक्रम के मंच पर सभी गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।

माननीय श्री भगत सिंह कोश्यारी (पूर्व राज्यपाल) का स्वागत करते हुए डॉक्टर गुलबहार National President (National V.I.P PRESS CLUB) डॉ शमशेर द्विवेदी (डायरेक्टर न्यूरोलॉजी, मैक्स हॉस्पिटल देहरादून, उत्तराखंड)
डॉ हिमांशु कोचर (डायरेक्टर ऑर्थोपेडिक्स, मैक्स हॉस्पिटल देहरादून उत्तराखंड)

श्री डॉक्टर करण सिंह सैनी (वरिष्ठ समाजसेवी एंव चिकित्सक) करण नर्सिंग होम, सोना सैयद माजरा, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश का स्वागत करते हुए

श्री उमेश कुमार (विधायक खानपुर उत्तराखंड सरकार) का स्वागत करते हुए

श्री महंत अनुपमानंद गिरि जी महाराज (राष्ट्रीय संस्थापक हिंदू रक्षा दल एवं हरि ओम आश्रम) कड़वा पानी, शिमला बायपास रोड, देहरादून, उत्तराखंड का स्वागत करते हुए

श्री उमेश कुमार (विधायक खानपुर उत्तराखंड सरकार) को सम्मान प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करते हुए

सम्मानित अतिथिगण मंत्र उच्चारण के साथ दीप प्रज्वलित करते हुए

अनअमता हसन (सोशल मीडिया एक्टर) का स्वागत करते हुए श्री डॉ. करण सिंह सैनी (वरिष्ठ समाजसेवी एवं चिकित्सक) श्री राजीव महर्षि (मुख्य मीडिया समन्वयक एवं मीडिया प्रभारी, उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी) एवं सम्मानित अतिथि गण

डॉ करण सिंह सैनी स्काउट गाइड के बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करते हुए

डॉ करण सिंह सैनी (वरिष्ठ समाजसेवी एवं चिकित्सक) साथ में डॉक्टर गुलबहार (National President- National V.I.P. PRESS CLUB) इंतखाब आज़ाद (एडवोकेट एवं वरिष्ठ पत्रकार) श्रीमती मलका अख्तर (एडवोकेट एवं वरिष्ठ समाजसेविका) नौशाद सैफी (वरिष्ठ पत्रकार, समाचार इंडिया न्यूज़ चैनल) एवं उनकी पत्नी

इस कार्यक्रम में सैकड़ो से अधिक पत्रकारों की उपस्थिति रही।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button