उत्तराखंड

नगर निगम टाउन हॉल में हुआ V.I.P. PRESS CLUB का भव्य कार्यक्रम भगत सिंह कोश्यारी पूर्व राज्यपाल, डॉ करण सिंह सैनी, उमेश कुमार विधायक सहित कार्यक्रम में गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।

दिनांक:- 23 फरवरी 2025 दिन रविवार
नगर निगम टाउन हाॅल, जिला देहरादून, उत्तराखण्ड

आज V.I.P. PRESS CLUB देहरादून, उत्तराखण्ड द्वारा आयोजित 6वीं वर्षगांठ एवं पत्रकार सम्मान समारोह का कार्यक्रम ऐतिहासिक रूप से सफल रहा। इस कार्यक्रम में उत्तराखण्ड तथा उत्तर प्रदेश के लगभग 300 पत्रकारों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मीडिया की स्वतंत्रता, निष्पक्षता एवं पत्रकारो के अधिकारो को लेकर विचार साझा किये गये।

इस समारोह में ऐसे व्यक्तियों को जिन्होने अपने – अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर अनुकरणीय योगदान दिये जैसे वरिष्ठ समाजसेवी, वरिष्ठ चिकित्सक एवं पत्रकारों आदि को सम्मानित किया गया।

इस ऐतिहासिक अवसर पर सैकडो से अधिक पत्रकारों को उनके द्वारा किये गये उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। पत्रकारो को यह सम्मान उनके द्वारा निष्पक्ष पत्रकारिता, जनहित से जुडे़ मुद्दो की निडर रिपोर्टिंग और समाज को जागरूक करने में निभाई गई महत्तवपूर्ण भूमिका के लिए दिया गया।

 

V.I.P. PRESS CLUB के प्रदेश अध्यक्ष DR. GULBHAR ने अपने संबोधन में कहा कि, “पत्रकारिता सिर्फ एक पेशा नहीं है, बल्कि समाजसेवा का एक महत्तवपूर्ण माध्यम है। पत्रकार लोकतंत्र का चैथा स्तम्भ होता है, जो सच्चाई को उजागर करने का साहस करते हैं। V.I.P. PRESS CLUB पत्रकारो के अधिकारों की रक्षा और उनके सशक्तिकरण के लिए कार्य करता रहा है, और आगे भी ऐसे ही करता रहेगा। आज हम सब लोग V.I.P. PRESS CLUB Uttarakhand की 6वी वर्षगांठ के आयोजन में शामिल हुए है। हमारा हमेशा से प्रयास रहा है कि संगठन द्वारा पत्रकारों को बेहतर संसाधन, सुरक्षा और सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए, ताकि वो बिना किसी दबाव के निष्पक्ष पत्रकारिता कर सकें।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल श्री भगत सिंह कोश्यारी (पूर्व राज्यपाल), डाॅ० कर्ण सिंह सैनी (वरिष्ठ समाजसेवी एवं चिकित्सक), डाॅ० मोईनुद्दीन इदरीसी साहब (वरिष्ठ समाजसेवी, ABS इंफ्रासिटी, गणेशपुर), डाॅ० हर्षवर्धन सिंह (वरिष्ठ चिकित्सक, मेगासिटी हाॅस्पिटल, झबरेडा, जिला हरिद्वार), डाॅ० शमशेद द्विवेदी (डायरेक्टर-न्यूरोलाॅजी, मैक्स हाॅस्पिटल, देहरादून), डाॅ० हिमांशु कोचर (डायरेक्टर-आर्थोपैडिक, मैक्स हाॅस्पिटल, देहरादून), डाॅ० अनिल प्रकाश (प्रकाशदीप हाॅस्पिटल, माजरा, देहरादून) श्री महन्त अनुपमानन्द गिरी जी महाराज (राष्ट्रीय संस्थापक हरि ओम आश्रम), श्री उमेश कुमार (विधायक खानपुर), श्री राजीव महर्षि (मुख्यी मीडिया समन्वयक एवं मीडिया प्रभारी, उत्तराखण्ड प्रदेश कांगे्रस कमेटी), श्री जी. पी. अनुरागी (वरिष्ठ समाजसेवी), जनाब आज़ाद अली (वरिष्ठ समाजसेवी), राव इमरान (वरिष्ठ पत्रकार, सम्पादक दैनिक राईट बुलेटिन), डाॅ० इफतखार त्यागी (एडिटर इन चीफ-एक्सप्रेस न्यूज़ भारत), अरशद राणा (वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी, मुज़फ्फरनगर), श्री अनिल वर्मा (प्रदेश अध्यक्ष-देवभूमि पत्रकार यूनियन, उत्तराखण्ड), श्री वी.डी. शर्मा (प्रदेश महासचिव-देवभूमि पत्रकार यूनियन, उत्तराखण्ड), जनाब एम.ए. बर्नी (राष्ट्रीय अध्यक्ष-हिन्द अमन पार्टी, दिल्ली), श्री गोपाल सिंघल (प्रदेश अध्यक्ष-जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ कम्यूनिकेशन्स, उत्तराखण्ड), राजकुमार छाबडा (प्रदेश अध्यक्ष-स्माॅल मीडियम बिग न्यूज़पेपर सोसाइटी, देहरादून), गुरू जी कोसमोस (एस्ट्रोलाॅजर, पालमिस्ट, देहरादून) आदि शामिल हुए। सभी सम्मानित अतिथियो नें अपने-अपने विचार रखे और पत्रकारो के योगदान की सराहना की, उन्होने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का मज़बूत स्तम्भ है, और उनके अधिकारो की रक्षा करना समाज की ज़िम्मेदारी है।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी पत्रकारों ने V.I.P. PRESS CLUB को और अधिक सशक्त बनाने और संगठन को मज़बूती से आगे बढ़ाने में साथ देने पर ज़ोर दिया, सभी ने एकजुट होकर संगठन को मज़बूती से चलाने और पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में सैकडो पत्रकारो की उपस्थिति रही। यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ और पत्रकारों के लिए यह एक प्रेरणादायक मंच साबित हुआ। कार्यक्रम के आयोजन के अंत में सभी सम्मानित अतिथियों को धन्यवाद प्रमाण पत्र वितरित किए गए और सभी सम्मानित अतिथियों एवं पत्रकरों का आभार व्यक्त किया गया।

V.I.P. PRESS CLUB Uttarakhand (पत्रकारो के लिए, पत्रकारो के साथ)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button