शतरंज ओलंपियाड में भारत की ऐतिहासिक जीत पर विश्वनाथन आनंद ने दी टीम को बधाई
हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में खेले गए 45वें शतरंज ओलंपियाड आज हुए फाइनल राउंड में भारतीय पुरुष टीम ने स्लोवेनिया और महिला टीम ने अजरबैजान को हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया है. भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय शतरंज ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद ने ईटीवी भारत के साथ अपने पहले वीडियो इंटरव्यू में शतरंज ओलंपियाड के इतिहास में पहली बार स्वर्ण पदक जीतने पर भारतीय टीम को बधाई दी है.
इसमें कहा गया है, ‘शतरंज ओलंपियाड में स्वर्ण जीतने वाली भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. कुल मिलाकर भारतीय टीम ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने आज ऐसी परिस्थितियों में खेला जिसकी तुलना किसी अन्य टीम से नहीं की जा सकती है’.
इस सीरीज में भारतीय टीम ने एक मैच को छोड़कर बाकी सभी में अच्छा प्रदर्शन किया. खास तौर पर अर्जुन और गुकेश ने टीम के लिए बेहतरीन खेल दिखाया. भारतीय टीम ने जितने भी मैच खेले, उनमें विपक्षी टीमों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया. इसके अलावा भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया और जीत दर्ज की. इस बार हमने दो साल पहले मिले मौके का पूरा फायदा उठाया और स्वर्ण पदक जीता. मुझे बहुत खुशी है कि भारतीय टीम ने अच्छा खेला और पदक जीता है.
इस सीरीज में भारतीय महिला टीम ने भी अच्छा प्रदर्शन किया. भले ही उन्होंने इस सीरीज में गलती की, लेकिन उन्होंने उस गलती की वजह से खेल नहीं रोका और उसके खिलाफ खेलना जारी रखा. महिला टीम की कोच अच्छी कोचिंग और नेतृत्व कर रही हैं. हम सभी को उनकी सराहना करनी चाहिए. दोनों टीमों को बधाई.
उन्होंने कहा, ‘भारत के शतरंज ग्रैंडमास्टर के रूप में मुझे इस बात पर बहुत खुशी और गर्व है कि भारतीय टीम ने शतरंज ओलंपियाड में स्वर्ण पदक जीता है’.