गोर्खाली सुधार सभा ने महापौर श्री सौरभ थपलियाल जी से की शिष्टाचार भेंटवार्ता एवं ज्ञापन सौंपा

गोर्खाली सुधार सभा ने महापौर श्री सौरभ थपलियाल जी से की शिष्टाचार भेंटवार्ता एवं ज्ञापन सौंपा
आज दिनांक 11 फरवरी 2025 को गोर्खाली सुधार सभा के अध्यक्ष श्री पदम सिंह थापाजी एवं प्रतिनिधि मण्डल ने देहरादून के नवनिर्वाचित मेयर श्री सौरभ थपलियाल जी को पुष्पगुच्छ , एवं खादा ओढ़ाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं और शिष्टाचार भेंट करते हुए सभा की ओर से ज्ञापन भी दिया।
ज्ञापन के मुख्य बिंदु इस प्रकार थे :-
1. भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी खड़क बहादुर सिंह बिष्ट जिन्होंने नमक आंदोलन के तहत राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी के आदेश पर खारा खेत सहसपुर में नून नदी में नमक बना कर टाउन हॉल (वर्तमान नगर निगम परिसर) में नमक बेचकर ब्रिटिश अधिपत्य का कानून तोड़कर आंदोलन किया था । इसलिए टाउन हॉल परिसर में खड़क बहादुर सिंह बिष्टजी की प्रतिमा स्थापित की जाये।
2. रिंग रोड जोगीवाला मार्ग में वीर खड़क बहादुर सिंह मार्ग अंकित है , इस मार्ग के प्रवेश में स्वतंत्रता सेनानी खड़क बहादुर सिंह स्मृति द्वार का निर्माण किया जाये।
3. विभिन्न मुख्य मार्गो में उत्तराखण्ड संस्कृति दर्शायी गयी है इनमें गोर्खा लोक संस्कृति को भी म्यूरल रूप में दर्शाया जाये।
4. कारगी पुल के समीप कारगिल शहीद मेख बहादुर गुरूंग स्मृति पेट्रोल पम्प है, उसी के साथ कूड़ा उठान स्थल भी है। प्रवेश तथा निकासी द्वार में कूड़ा वाहन अवरोध करते हैं। कूड़े की भीषण दुर्गंध से ग्राहक भी इस पेट्रोल पम्प में बहुत कम आते है। इसलिए इस कूड़ा उठान स्थल को हटाने में सहयोग हेतु निवेदन है।
5. सभी शहीद स्थलों में राष्ट्रीय पर्वों (स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस, विजय दिवस एवं सशस्त्र सेना दिवस आदि) में पुष्पाजंलि का आयोजन अवश्य किया जाये।
महापौर सौरभ थपलियाल जी ने सभी बिन्दुओ को अपने संज्ञान मे लेते हुए शीघ्र ही उन पर कार्यवाही का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर गोर्खाली सुधार सभा के महामंत्री श्री गोपाल क्षेत्री , मीडिया प्रभारी प्रभा शाह एवं कै० आर० एस० थापा भी उपस्थित थे |
🙏🙏
प्रभा शाह
मीडिया प्रभारी
गोर्खाली सुधार सभा
