मनोरंजन

शादी की सालगिरह पर संजय दत्त – मान्यता दत्त ने एक-दूजे पर लुटाया प्यार, लिखी दिल छूने वाली बात

अभिनेता संजय दत्त और मान्यता दत्त की शादी को आज 11 फरवरी 2025 को 16 साल हो गए हैं। इस मौके पर दोनों सितारों ने सोशल मीडिया पर एक-दूजे के लिए प्यार लुटाया है। संजय दत्त ने मान्यता का शुक्रिया अदा किया है। संजय दत्त और मान्यता ने साल 2008 में शादी रचाई। कपल के दो बच्चे-इकरा और शहरान हैं।

संजय दत्त ने कहा- “शुक्रिया”
संजय दत्त ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी और मान्यता की खूबसूरत फोटोज शेयर की हैं। इसके साथ लिखा है, “शादी की सालगिरह मुबारक, मेरी जिंदगी में हमेशा साथ देने और मेरे साथ खड़े रहने के लिए शुक्रिया। मुझे इकरा और शहरान देने के लिए शुक्रिया। तुम्हें ढेर सारा प्यार” ।

परदा हटता है तो सच्चाई नजर आती है :-
वहीं मान्यता दत्त ने भी संजय दत्त के लिए एक पोस्ट अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। उन्होंने लिखा है, “जब आप किसी इंसान से सच्चा प्यार करते हैं, तो आप उससे दोगुना प्यार करते हैं!! जब हम पहली बार “आई लव यू” कहते हैं, तो हम बहुत जल्दबाजी करते हैं। हम उनके अंदाज पर, उनकी खुशबू, उनके चलने के तरीके, उनके बात करने के तरीके, उनकी हर बात पर आकर्षित होते हैं। लेकिन, कुछ महीनों या वर्षों के बाद परदा हटता है और वे उतने आकर्षक नहीं रह जाते! फिर हम उनके असल व्यक्तित्व का सामना करते हैं” ।

मगर, एक-दूजे को जानकर भी जो बना रहे, वही प्यार है :-
मान्यता ने आगे लिखा है, “ट्रॉमा, मन की स्थिति में बदलाव, कभी मूड स्विंग्स तो कभी आदतों के चलते कभी-कभी चीजें पहले जैसी नहीं रह जाती हैं। लेकिन, तब भी अगर आप उसी व्यक्ति से प्यार करना चुनते हैं, तो ऐसा प्यार,…समझने का प्यार है…जानने का है…और जब आप कहते हैं, “आई लव यू” तो यही प्यार की ताकत है। यही प्यार है और हमेशा के लिए रहने वाला है”। शादी की सालगिरह मुबारक हो जीवनसाथी” ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button