उत्तर प्रदेश

असिस्टेंट प्रोफेसर के 1253 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, राजकीय महाविद्यालयों में होगी भर्ती

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने राजकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1253 पदों पर भर्ती के लिए संक्षिप्त विज्ञापन जारी कर दिया है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया बृहस्पतिवार से शुरू होने जा रही है। इस भर्ती में पहली बार लिखित परीक्षा व इंटरव्यू के प्राप्तांकों के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।

भर्ती का विस्तृत विज्ञापन बृहस्पतिवार को आयोग की वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in पर उपलब्ध करा दिया गया है। जिसमें ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया, शुल्क जमा करने की प्रक्रिया, परीक्षा योजना एवं पाठ्यक्रम, जाति प्रमाण पत्रों का प्रोफार्मा, आरक्षण एवं आयु में छूट के संबंध में निर्धारित महत्वपूर्ण निर्देश आदि के बारे में विस्तार से विवरण दिया गया है। आयोग के सचिव अशोक कुमार के अनुसार अभ्यर्थी विस्तृत विज्ञापन देखने के बाद अर्ह होने की स्थिति में ही आवेदन करें।

आवेदन के लिए ओटीआर अनिवार्य :-
ऑनलाइन परीक्षा शुल्क बैंक में जमा करने एवं ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाने की अंतिम तिथि छह अक्तूबर 2025, ऑनलाइन प्रस्तुत आवेदन में सुधार/संशोधन एवं शुल्क समाधान की अंतिम तिथि 13 अक्तूबर 2025 निर्धारित की गई है। आवेदन के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को आयोग ने सलाह दी है कि आवेदन से पूर्व वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) नंबर प्राप्त करना सुनिश्चित करें क्योंकि बिना ओटीआर के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

चयन के लिए अभ्यर्थियों को एक जुलाई 2025 को 21 वर्ष की आयु अवश्य पूरी करनी चाहिए और उन्हें 40 वर्ष से अधिक आयु का नहीं होना चाहिए। यानी उनका जन्म दो जुलाई 1985 से पूर्व और एक जुलाई, 2004 के बाद का नहीं होना चाहिए। दिव्यांगजन के लिए अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट अनुमन्य होगी।

इससे पूर्व असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर अभ्यर्थियों का चयन केवल इंटरव्यू में मिले प्राप्तांकों के आधार पर होता था जबकि इंटरव्यू से पहले अभ्यर्थियों की छंटनी के लिए स्क्रीनिंग परीक्षा आयोजित की जाती थी। आयोग ने परीक्षा में पारदर्शिता के लिए महत्वपूर्ण बदलाव किया है। अब लिखित परीक्षा भी होगी और लिखित परीक्षा व इंटरव्यू के प्राप्तांकों के आधार पर मेरिट बनाई जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button