वर्ल्ड चेस चैंपियन डी गुकेश ने पीएम नरेंद्र मोदी से की मुलाकात, दिया ये अनमोल गिफ्ट
वर्ल्ड चेस चैंपियन डी गुकेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है । पीएम मोदी ने डी गुकेश के स्वर्णिम उपलब्धियों की सराहना की । डी गुकेश शतरंज की दुनिया के सबसे कम उम्र के वर्ल्ड चैंपियन है।
भारत के डी गुकेश (Gukesh Dommaraju) ने शतरंज की दुनिया में इतिहास रच दिया था । वह चेस के नए और सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन बन गए थे। डी गुकेश ने फाइनल में चीन के चेस मास्टर डिंग लिरेन (Ding Liren) को पराजित किया था । खिताबी मुकाबले में डी गुकेश ने 14वी बाजी में डिंग लिरेन को करारी शिकस्त दी और खिताब पर अपना कब्जा जमाया था ।
पीएम मोदी ने की गुकेश की जमकर तारीफ :- 18 वर्षीय डी गुकेश ने 28 दिसंबर (शनिवार) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की । गुकेश के माता-पिता भी इस दौरान साथ में आए हुए थे । पीएम मोदी ने डी गुकेश की स्वर्णिम उपलब्धियों की सराहना की । गुकेश ने इस दौरान पीएम मोदी को चेस बोर्ड भी गिफ्ट किया, जिस पर वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप का फाइनल खेला गया था, और गुकेश ने जीत हासिल की थी ।
पीएम मोदी ने इस मुलाकात के बारे मे लिखा – “शतरंज चैंपियन और भारत के गौरव गुकेश के साथ शानदार बातचीत हुई । मैं पिछले कुछ सालों से उनसे बातचीत कर रहा हूं, उनके बारे में जो बात मुझे ज्यादा प्रभावित करती है, वह है उनका दृढ़ संकल्प और समर्पण । उनका आत्मविश्वास वाकई प्रेरणादायक है । मुझे कुछ साल पहले का उनका एक वीडियो याद है जिसमें उन्होंने कहा था कि वह सबसे कम उम्र के वर्ल्ड चैंपियन बनेंगे । एक भविष्यवाणी जो अब उनके प्रयासों की बदौलत सच साबित हुई है ।”
पीएम मोदी कहते हैं कि – आत्मविश्वास के साथ-साथ गुकेश में शांति और विनम्रता भी है । जीत के बाद वह शांत थे अपनी इस उपलब्धि में डूबे हुए थे और पूरी तरह से समझ रहे थे कि इस कठिन जीत को कैसे प्रोसेस किया जाए। आज हमारी बातचीत योग और ध्यान की परिवर्तनकारी क्षमता के इर्द-गिर्द भी घूमती रही।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि – हर एथलीट की सफलता में उनके माता-पिता की अहम भूमिका होती है । मैंने गुकेश के माता-पिता की भी सराहना की है कि उन्होंने हर मुश्किल परिस्थिति में उनका साथ दिया । उनका समर्पण उन युवाओं के माता-पिता को प्रेरित करेगा, जो बच्चे खेल को करियर के रूप में अपनाने का सपना देखते हैं ।
पीएम मोदी ने आखिर में कहा कि – “मुझे गुकेश से उस मुकाबले का चेस बोर्ड पाकर भी बहुत खुशी हुई, जिसमें उन्होंने जीत हासिल की थी । इस चेस बोर्ड पर उनके और डिंग लिरेन दोनों के हस्ताक्षर है। यह एक अनमोल स्मृति है ।”
डी गुकेश ने तोड़ा था इस दिग्गज का रिकॉर्ड :- डी गुकेश शतरंज की दुनिया के सबसे कम उम्र के वर्ल्ड चैंपियन है । गुकेश से पहले रूस के दिग्गज गैरी कास्पारोव सबसे कम उम्र के वर्ल्ड चैंपियन थे, जिन्होंने 1985 में अनातोली कार्पोव को हराकर 22 साल की उम्र में खिताब जीता था । साथ ही वो एक रिकॉर्ड के मामले में विश्वनाथन आनंद के क्लब में भी शामिल हो गए । दरअसल गुकेश वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप बनने वाले भारत के दूसरे प्लेयर बन गए हैं। जबकि विश्वनाथन पहले भारतीय हैं, 5 बार के वर्ल्ड चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने अपना आखिरी किताब 2013 में जीता था।