कैलेंडर हो या चंदा मामा, फैंस की यादों में आज भी जिंदा हैं अभिनेता सतीश कौशिक के ये 10 किरदार

दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक बॉलीवुड के उन कलाकारों में से हैं, जो अपने किरदारों के माध्यम से हर दिल अजीज हो गए। उनके किरदारों की छाप आज भी लोगों के दिलो-दिमाग में है। सतीश कौशिक ने आज ही के दिन साल 2023 में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। आज उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर हम जानेंगे उनके दस यादगार किरदारों के बारे में।
कैलेंडर :-
साल 1987 में आई फिल्म “मिस्टर इंडिया” में सतीश कौशिक ने “कैलेंडर” का यादगार किरदार निभाया था। उनके इस किरदार ने उन्हें लोगों के दिल में बसा दिया और वह घर-घर मशहूर हो गए।
पप्पू पेजर :-
साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म “दीवाना मस्ताना” मे गोविंदा, अनिल कपूर और जूही चावला के साथ सतीश कौशिक नजर आए। इस फिल्म में उन्होंने “पप्पू पेजर” का किरदार निभाया था। इस फिल्म में उनके बोले गए डायलॉग काफी मजेदार थे।
चंदा मामा :-
अक्षय कुमार की “मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी” में सतीश ने “चंदा मामा” का किरदार निभाया था। इस फिल्म में वह ज्योतिष के किरदार में आए हैं। फिल्म में उनके कई सारे यादगार और मजेदार डायलॉग थे।
मुत्थू स्वामी :-
गोविंदा के साथ फिल्म “साजन चले ससुराल” में सतीश गोविंदा के साथी “मुत्थू स्वामी” के किरदार में दिखें। इस फिल्म में वह एक साउथ इंडियन सिंगर के लुक में नजर आए। उनकी कॉमेडी और लुक की बदौलत यह किरदार हमेशा के लिए लोगों के बीच फेमस हो गया।
हैप्पी हरपाल सिंह :-
बड़े पर्दे पर सतीश कौशिक और गोविंदा की जोड़ी खूब जमी है। फिल्म “परदेसी बाबू” में सतीश एक बार फिर गोविंदा के साथ नजर आए थे। इस फिल्म में उन्होंने “हैप्पी हरपाल सिंह” का किरदार निभाया है। उनके इस अतरंगी और मजेदार किरदार को भुलाया नहीं जा सकता।
काशीराम :-
फिल्म “राम लखन” में भी सतीश कौशिक ने अपने अभिनय से अमिट छाप छोड़ी है। इस फिल्म में उन्होंने अभिनेता अनुपम खेर के साथ गजब का काम किया। फिल्म से उनका डायलॉग “काशीराम, जय-जय राम…” आज भी लोगों को याद है।
शराफत अली :-
सतीश कौशिक ने फिल्म “बड़े मियां छोटे मियां” में अमिताभ और गोविंदा के साथ अपनी जोड़ी बनाई। फिल्म में उन्होंने शराफत अली का किरदार निभाया था। दोनों सुपरस्टार्स को उन्होंने कड़ी टक्कर दी। इस फिल्म का डायलॉग “कसम उड़ान छ्ल्ले की…” काफी फेमस हुआ था।
कुंज बिहारी लाल :-
फिल्म “हसीना मान जाएगी” में अभिनेता “कुंज बिहारी लाल” के किरदार में नजर आएं। अपनी कॉमिक टाइमिंग से उन्होंने दर्शकों को खूब गुदगुदाया। फिल्म में गोविंदा, संजय दत्त और कादर खान जैसे दिग्गज अभिनेता भी थे।
शादीलाल :-
गोविंदा की फिल्म “राजा जी” में सतीश कौशिक ने “शादीलाल” की भूमिका से महफिल लूटी। कई सीन में तो वह गोविंदा के ऊपर भी भारी पड़े।
मनु मुंद्रा :-
अभिनेता सतीश कौशिक ने ना सिर्फ फिल्मों में बल्कि वेब सीरीज में भी अभिनय का लोहा मनवाया है। वह “स्कैम 1992” में ‘मनु मुंद्रा’ के गंभीर रोल में भी नजर आए। उनके इस किरदार को भी काफी पसंद किया गया था।
