फिल्म और टीवी सेलिब्रिटीज पर चढ़ा वैलेंटाइन डे का रंग, इन एक्ट्रेसेस ने साझा किए पोस्ट

वैलेंटाइन डे सेलिब्रेशन के रंग में आम ही नहीं खास लोग यानी सेलिब्रिटीज भी रंगे हुए नज़र आ रहे हैं। हाल ही में कई फिल्म, टीवी एक्ट्रेसेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वैलेंटाइन डे से जुड़ी हुई पोस्ट साझा की है। इन एक्ट्रेसेस के लिए प्यार के क्या मायने हैं? अपने पार्टनर के लिए कैसी फीलिंग्स शेयर की हैं सोशल मीडिया पोस्ट में, जानते है –
रुपाली गांगुली :-
सीरियल “अनुपमा” की एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने वैलेंटाइन डे पर जो पोस्ट अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, उसमें वह अपनी पति के साथ एक फनी वीडियो में नजर आ रही हैं। इसी के साथ रुपाली एक कैप्शन भी लिखती हैं, “वो मुझे झेल लेता है। मैं हमेशा बोलती रहती हूं और वो सुनते रहते हैं। ऐसे ही प्यार, हंसी हमारी जिंदगी में बनी रहे। हैप्पी वैलेंटाइन डे।” रुपाली गांगुली और अश्विन वर्मा की शादी को लगभग 12 साल हो चुके हैं। साल 2013 में ये शादी के बंधन में बंधे थे, इनका एक बेटा भी है।
सोनम कपूर :-
सोनम कपूर शादी के बाद से ही लाइमलाइट से दूर हैं। वह अपनी मैरीड लाइफ, मदरहुड पर फोकस कर रही हैं। लेकिन सोनम कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वैलेंटाइन डे पर सोनम कपूर ने भी सोशल मीडिया पोस्ट की है, इसमें वह पति आनंद आहुजा के लिए एक प्यार भरा मैसेज लिखती हैं, “मैं हमेशा तुम्हारे लिए ग्रेटफुल रही हूं, तुम मेरे क्रश हो। तुम्हें मैं अपनी शॉपिंग से ज्यादा प्यार करती हूं। बस, तुम मुझसे मेरे फ्राइज़ ना मांगा करो। हैप्पी लव डे।”
बिपाशा बसु :-
बिपाशा बसु ने भी पति करण सिंह ग्रोवर के लिए वैलेंटाइन डे पर प्यार भरी बातें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। साथ ही रोमांटिक पिक्चर्स भी शेयर की हैं। बिपाशा अपनी पोस्ट में करण के लिए लिखती हैं, “आई लव यू माय मंकी। मैं हर दिन तुम्हें यूं ही प्यार करती रहूंगी। हैप्पी वैलेंटाइन डे, सभी को।”
काजोल :-
जहां सभी एक्ट्रेस अपने पार्टनर के लिए वैलेंटाइन डे मैसेज लिख रही हैं। वहीं काजोल सेल्फ लव की बात करती दिखीं। रेड ड्रेस पहने एक फोटो काजोल ने शेयर किया है। जिसके साथ एक मैसेज लिखा है- “हैप्पी वैलेंटाइन डे टू माय सेल्फ, आई लव यू। इस तरह काजोल, वैलेंटाइन डे पर अजय देवगन को विश करने की बजाय, खुद को विश कर रही हैं। सेल्फ लव की अहमियत फैंस को बता रही हैं।”
