देश

टी. बी. मुक्त ग्राम पंचायत अभियान को सफल बनाने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सैनी ने ली (मूंडवा ब्लॉक, जिला नागौर, राजस्थान) की समीक्षा बैठक

आज तक समाचार 

✍✍✍✍✍✍✍

● टी.बी. मुक्त ग्राम पंचायत अभियान को सफल बनाएं : डॉ. सैनी

● मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने ली मूंडवा ब्लॉक की समीक्षा बैठक

● चिकित्सा संस्थानों पर हैल्थ इंडीकेटर्स को पूरा रखने के दिए निर्देश

जिला नागौर, राजस्थान 

जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जुगल किशोर सैनी ने शुक्रवार को मूंडवा ब्लॉक के चिकित्सा अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली और स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए आवश्यक दिशा -निर्देश दिए।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जुगल किशोर सैनी ने वर्तमान में संचालित टी.बी. मुक्त ग्राम पंचायत अभियान की समीक्षा करते हुए इसे सफल बनाने के निर्देश दिए।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बैठक में मौजूद समस्त चिकित्सा अधिकारियों, सीएचओ, एएनएम तथा एसटीएस को निर्देश दिए कि देश के प्रधानमंत्री ने हमारे भारत को टी.बी. मुक्त भारत बनाने की जो संकल्पना की है, उसे टीम हैल्थ नागौर को धरातलीय स्तर पर काम करते हुए पूरा करना है।

डॉ. सैनी ने टी.बी. मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के तहत आयोजित गतिविधियों का संपूर्ण प्रचार-प्रसार करते हुए टी.बी. के संदिग्ध रोगियों की अधिक से अधिक सैम्पलिंग कर जांच करवाने, उपचारधीन टी.बी. रोगियों को निक्षय पोषण योजना का लाभ दिए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस अभियान में अधिकारियों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों तथा गणमान्यजनों को भी सक्रिय रूप से जोड़ा जाकर उन्हें निक्षय मित्र बनाएं।

खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राकेश सिरोही द्वारा प्रस्तुत मूंडवा ब्लॉक की हैल्थ रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जुगल किशोर सैनी ने चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे चिकित्सा संस्थान और इससे संबंधित उप स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े डाटा का एनालिसिस करें और कहीं कमी मिले तो उसमें आवश्यक सुधार लाएं। उन्होंने कहा कि राजकीय चिकित्सा संस्थानों में हैल्थ इंडीकेटर्स को पूरा करते हुए आमजन को बेहत्तर एवं गुणवत्तापरक चिकित्सा सेवाएं मुहैया करवाएं।


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने उप स्वास्थ्य केन्द्र से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तक एएनसी रजिस्टेशन, टीकाकरण, संस्थागत प्रसव, एनसीडी स्क्रीनिंग, निशुल्क दवाईयों की उपलब्धता रखने, निशुल्क जांच में गुणवत्ता का पूर्ण ध्यान रखने, टी.बी. के संदिग्ध रोगियों की अधिक से अधिक सैम्पलिंग कर जांच करने सहित मौसमी बीमारियों पर प्रभावी नियंत्रण करने के निर्देश दिए।

उन्होंने खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सिरोही को निर्देश दिए कि वे स्वयं अपने क्षेत्र की सीएचसी तथा पीएचसी स्तर पर दी जा रही चिकित्सा सेवाओं का साप्ताहिक आकलन करें और कम प्रगति वाले चिकित्सा अधिकारियों से बात कर उन्हें काम में सुधार लाने के निर्देश दें।

मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना की समीक्षा करते हुए सीएमएचओ ने निर्देश दिए कि योजना से सम्बद्ध मूंडवा ब्लॉक मुख्यालय के राजकीय अस्पताल में अधिक से अधिक कैशलेस इलाज से पैकेज बुक कर मरीजों को लाभान्वित किया जाए। सीएमएचओ ने लाडो प्रोत्साहन योजना, आयुष्मान ईकेवाईसी, एनसीडी कार्यक्रम, आभा आईडी कार्यक्रम, आईएचआईपी, पीएमएसएमए, कुपोषित बच्चों की हैल्थ स्क्रीनिंग तथा उनके उपचार से जुड़ी गतिविधियों की प्रगति रिपोर्ट भी जानी और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

बैठक में जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेश वर्मा ने मूंडवा ब्लॉक की मातृ एवं शिशु सेवाओं की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की और चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। डॉ. वर्मा ने संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने तथा वंचित बच्चों का टीकाकरण करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने यू-विन पोर्टल पर टीकाकरण की समीक्षा करते हुए हेड काउंट सर्वे को लेकर आवश्यक दिशा -निर्देश दिए।

बैठक में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. श्रवण राव, एनएचएम के जिला कार्यक्रम अधिकारी राजीव सोनी, एपिडेमोलॉजिस्ट साकिर खान, मूंडवा के ब्लॉक कार्यक्रम अधिकारी दिनेश सेवग सहित मूंडवा ब्लॉक के समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, ब्लॉक आषा समन्वयक सीएचओ, एलएचवी व एएनएम टी.बी. प्रोग्राम के एसटीएस मौजूद रहे।

(प्रभारी राजस्थान) आज तक समाचार
सोहनलाल माईच की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button