उत्तराखंड मौसम अपडेट:- पर्वतीय जिलों में आज बारिश के आसार, आने वाले दिनों में कुछ ऐसा रहेगा मौसम
प्रदेश में सुबह की शुरुआत धूप के साथ हो रही है, लेकिन सुबह और शाम ठंड कंपा रही है। पहाड़ी इलाकों में पाला भी परेशान कर रहा है।
उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में आज मौसम खराब होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना जताई हैं। जबकि, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी, देहरादून, ऊधमसिंह नगर और नैनीताल के कुछ इलाकों में बिजली चमकने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मंगलवार को देहरादून का अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री बढ़ोतरी के साथ दर्ज किया गया। यहां अधिकतम तापमान 23.1 और न्यूनतम तापमान नौ डिग्री रिकॉर्ड किया गया। आने वाले दिनों की बात करें तो केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 25 जनवरी तक प्रदेशभर में मौसम शुष्क बना रहेगा।