यूपी में 10 हजार से अधिक पदों पर भर्ती, 12वीं पास से पोस्ट ग्रेजुएट तक कर सकते हैं आवेदन

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड समेत कई संस्थानों ने लेखपाल, पुलिस, लेक्चरर, शिक्षक और प्रशिक्षु पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन भर्तियों के तहत हजारों रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन की प्रक्रिया दिसंबर 2025 से जनवरी 2026 तक अलग-अलग तिथियों में जारी रहेगी।
यूपी लेखपाल के 7,994 पदों पर भर्ती :-
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने राजस्व लेखपाल के 7,994 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 29 दिसंबर 2025 से 28 जनवरी 2026 तक किए जा सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर होगी। इस भर्ती में वही अभ्यर्थी पात्र होंगे, जिन्होंने UPSSSC PET 2025 परीक्षा पास की हो।

यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए की 1,352 नौकरियां :-
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए के 1,352 पदों पर सीधी भर्ती की घोषणा की है। आवेदन प्रक्रिया 16 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुकी है और 15 जनवरी 2026 तक चलेगी। उम्मीदवार uppbpb.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। चयनित अभ्यर्थियों को 7वें वेतन आयोग के अनुसार 25,500 रुपये से 81,100 रुपये तक वेतन मिलेगा।

यूपी पुलिस एसआई-एएसआई के 537 पद :-
यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने सब-इंस्पेक्टर (गोपनीय), सहायक सब-इंस्पेक्टर (क्लर्क) और एएसआई (लेखा) के कुल 537 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए स्नातक पास उम्मीदवार 19 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को 29,200 रुपये से 1,12,400 रुपये तक वेतन मिलेगा।

पॉलिटेक्निक लेक्चरर की 513 नौकरियां :-
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने पॉलिटेक्निक लेक्चरर भर्ती 2025–26 के तहत 513 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। यह भर्ती इंजीनियरिंग, तकनीकी, वास्तुकला और गैर-इंजीनियरिंग विषयों में की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 2 जनवरी 2026 है, जबकि आवेदन में सुधार के लिए 9 जनवरी 2026 तक का समय दिया गया है।

बीएचयू में स्कूल टीचिंग के 55 पद :-
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने स्कूलों में प्रिंसिपल, पीजीटी, टीजीटी और पीआरटी पदों के लिए कुल 55 रिक्तियों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार 5 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन और शुल्क जमा कर सकते हैं। आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है।

बीईएल गाजियाबाद में 174 वैकेंसी :-
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL), गाजियाबाद ने ग्रेजुएट और डिप्लोमा प्रशिक्षु पदों के लिए कुल 174 रिक्तियों की घोषणा की है। इनमें 84 ग्रेजुएट और 90 डिप्लोमा प्रशिक्षु पद शामिल हैं। ग्रेजुएट प्रशिक्षु के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 25 दिसंबर, जबकि डिप्लोमा प्रशिक्षु के लिए 30 दिसंबर तय की गई है। स्नातक प्रशिक्षु पद के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित इंजीनियरिंग शाखा में BE/B.Tech की डिग्री होना अनिवार्य है।




