मनोरंजनवायरल न्यूज़

अभिनेता धर्मेंद्र की हालत नाजुक, हेमा मालिनी और एशा देओल पहुंचे अस्पताल

89 साल के धर्मेंद्र की हालत नाजुक बनी हुई है। उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसी बीच उनका हाल जानने के लिए पत्नी हेमा मालिनी और एशा देओल अस्पताल पहुंचे हैं। इस दौरान एशा के चेहरे पर उदासी साफ तौर पर नजर आई।

भतीजे अभय देओल पहुंचे घर :-
इसी बीच धर्मेंद्र के घर जाते हुए भतीजे अभय देओल स्पॉट हुए। अभय यहां जल्दी में नजर आए।

निधन की झूठी खबरों पर भड़कीं हेमा :-
इससे पहले दिग्गज अभिनेत्री और धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी ने उनके निधन की खबरों का खंडन करते एक पोस्ट किया है। गलत खबर फैलाने वाले चैनल्स को फटकार लगाई है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- “जो हो रहा है वह माफ करने लायक नहीं है! ज़िम्मेदार चैनल एक ऐसे इंसान के बारे में झूठी खबरें कैसे फैला सकते हैं जो इलाज का जवाब दे रहा है और ठीक हो रहा है? यह बहुत ही अपमानजनक और गैर-जिम्मेदार हरकत है। कृप्या परिवार और उनकी प्राइवेसी की ज़रूरत का सम्मान करें।”

एशा देओल ने कहा- प्राइवेसी का सम्मान करें :-
एशा ने पिता धर्मेद्र का हेल्थ अपडेट देते हुए कहा कि उनकी सेहत फिलहाल स्थिर है और वो रिकवर कर रहे हैं। एशा ने झूठी खबरों को फैलाने वाले मीडिया चैनल्स को भी फटकार लगाई। उन्होंने पोस्ट में लिखा- लगता है मीडिया को कुछ ज्यादा ही जल्दी है झूठी खबरें फैलाने की। मैं हमारे परिवार की प्राइवेसी बरकरार रखने के लिए अपील करती हूं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button