उत्तर प्रदेश

उत्तर कुंजी के साथ अपने जवाब भी देख सकेंगे अभ्यर्थी, आयोग ने आपत्ति शुल्क भी किया आधा

कर्मचारी चयन आयोग ने भर्ती परीक्षाओं की पारदर्शिता के लिए कई बड़े कदम उठाए हैं। इसके तहत अभ्यर्थी अब आयोग की ओर से जारी उत्तर कुंजी के अलावा खुद के जवाब भी देख सकेंगे। आपत्तियों का शुल्क भी आधा कर दिया गया है, यानी किसी सवाल या उसके जवाब पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए अभ्यर्थी को प्रति प्रश्न 100 के बजाय अब 50 रुपये देने होंगे। आयोग ने उम्मीदवारों को प्रश्नपत्र देखने और उन्हें रखने के साथ समीक्षा करने की भी अनुमति दे दी है। अभ्यर्थी समीक्षा के बाद प्रश्नों व उत्तरों पर आपत्ति दर्ज करा सकेंगे। आयोग की ओर से नियमित अंतराल पर पिछले चुनिंदा प्रश्नपत्रों को आधिकारिक नमूना सेट के रूप में प्रकाशित करने का भी निर्णय लिया गया है।

अफसरों के अनुसार इससे अभ्यर्थियों को प्रामाणिक अध्ययन सामग्री मिलेगी और साथ ही आगामी परीक्षाओं की गोपनीयता भी पूरी तरह सुरक्षित रहेगी। अभ्यर्थी इन पर आपत्ति भी दर्ज करा सकेंगे। अभ्यर्थियों की शिकायतों या समस्याओं के समाधान के लिए टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800-309-3063 के अलावा ऑनलाइन फीडबैक और शिकायत पोर्टल भी स्थापित किया गया है। पेपर लीक होने से रोकने, परीक्षा केंद्र पर किसी तरह की गड़बड़ी से बचने आदि के लिए भी कड़े कदम उठाए गए हैं। संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (सीजीएलई) 2025 के टियर-वन में इन प्रावधानों को लागू भी किया गया है। इस भर्ती परीक्षा में प्रश्नों और जवाबों पर आपत्ति दर्ज कराने की प्रक्रिया भी 15 अक्तूबर से शुरू होगी।

छह महीने में 20 हजार से अधिक पदों के लिए होंगी परीक्षाएं :-
कर्मचारी चयन आयोग की भर्ती परीक्षाओं की तैयारी में जुटे प्रतियोगियों के लिए आने वाले दिन काफी महत्वपूर्ण हैं। आयोग आने वाले छह महीने में 20 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए परीक्षाएं आयोजित करेगा। 10 हजार से अधिक पद तो दिल्ली पुलिस में ही हैं जिनके लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है। आयोग ने अक्तूबर 2025 से मार्च 2026 के बीच होने वाली भर्ती परीक्षाओं की योजना तैयार कर ली है। इस दौरान संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (सीएचएसएलई), मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस), जूनियर इंजीनियर (जेई), दिल्ली पुलिस और सीएपीएफएस में कांस्टेबल, सब इंस्पेक्टर और तकनीकी संवर्ग के पदों के लिए भर्ती परीक्षाएं कराने की घोषणा की गई है।

आयोग के एक्स हैंडल पर अपनी बात रख सकते हैं प्रतियोगी :-
आयोग ने एक्स पर अपना हैंडल लॉन्च किया है। प्रतियोगी इस पर अपनी बात रख सकते हैं और समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button