Banda: पत्नी से विवाद के बाद युवक ने फंदा लगाकर जान दी, परिजनों में मचा कोहराम

घर के अंदर छत के सामने लगे छप्पर के बांस में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर युवक ने आत्महत्या कर ली। परिजनों का कहना है कि युवक का पत्नी से विवाद चल रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को मेडिकल कॉलेज भेजा है। बिसंडा थाना अंतर्गत ओरन ग्रामीण के अहिरन पुरवा निवासी राजकुमार (28) रविवार शाम लगभग चार बजे अपने घर के कमरे में कुंडी अंदर से बंद कर सोने चला गया। देर शाम 7 बजे तक जब बाहर नहीं निकला तो परिजनों ने आवाज लगाई।
आवाज न आने पर पीछे के जंगले से देखा तक वह फांसी के फंदे पर लटक रहा था। पिता भइया लाल ने पुलिस चौकी ओरन को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी हरिशरन सिंह ने शव को फंदे से उतार कागजी कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सोमवार सुबह मेडिकल कॉलेज भेजा। मृतक तीन भाइयों में छोटा था, तीन नाबालिग पुत्रियां हैं। परिवार से अलग रहता था। घटना के समय पत्नी ममता मायके में थी। बड़े भाई देवकुमार ने बताया कि इसका अक्सर पत्नी से झगड़ा होता रहता था।
अभी तीन-चार दिन पूर्व पत्नी ने झगड़े के दौरान राजकुमार को अटारी से गिरा दिया था, जिससे सिर सहित शरीर में कई चोटें आ गई थी। दूसरे दिन पत्नी मायके चली गई थी। दबी जुबान से परिजनों ने बताया कि राजकुमार की पत्नी के गांव के ही युवक से प्रेम प्रसंग के चलता है, जिसे लेकर दोनों में झगड़ा बना रहता था। घटना से घर में कोहराम मच गया।




